पटना: राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. गोपालगंज में गंडक की तबाही शनिवार को भी जारी रही. सारण तटबंध के बाद बैकुंठपुर में सात जगहों पर जमींदारी बांध टूटने से नये इलाकों में पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. वहीं पानी के दबाव के कारण मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 पर पानी का दबाव बढ़ने के बाद शुक्रवार देर रात से रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी.
गंगा का भी बढ़ रहा जल स्तर
वहीं गंगा का जल स्तर भी बढ़ रहा है जिससे परेशानी बढ़ सकती है. कोसी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. राज्य सरकार ने भी राहत-बचाव अभियान को तेज कर दिया है. गोपालगंज के कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर समेत छह प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं.
तेजी से बढ़ रहा बाढ़ का पानी
शनिवार की सुबह बैकुंठपुर प्रखंड के पकहा, भगवानपुर, कृतपुरा, सोनवलिया तथा बंगरा में बांध टूट गये. इसके बाद बाढ़ के पानी से गम्हारी, भगवानपुर, चिउटाहा, दुबौली, कृतपुरा, मठिया, टेढुआ, बंगरा, दिघवा उत्तर, सोनवलिया एकडेरवा, हमीदपुर, पकहा, बहरामपुर सहित कई गांव डूब गये. बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी छपरा जिले के मशरक, पानापुर, तरैया के अलावा सीवान जिले के नबीगंज, बसंतपुर व भगवानपुर तक प्रभावित कर सकता है. इस इलाके की ओर तेजी से पानी बढ़ रहा है.
एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन दूसरे दिन भी बाधित
बरौली थाना परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बाढ़ से जलमग्न हो गया है. सीवान-सरफरा स्टेट हाइवे बंद हो गया है. वहीं, डुमरिया सेतु के पास गंडक नदी का कटाव होने से एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन दूसरे दिन भी बाधित रहा. दिल्ली से असम जानेवाली गाड़ियां जाम में दो दिनों से फंसी हुई है. डीएम अरशद अजीज ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री बांटी जा रही है. जिन इलाकों में लोग फंसे हैं, वहां एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर निकाल रही है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya