36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Case: बिहार में 3475 नये पॉजिटिव तो 7277 हुए निगेटिव, जानें पटना समेत किन जिलों में अब हल्की राहत

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अब लगातार कम हो रहे हैं. 24 घंटे के अंदर 3475 नये कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इससे दोगुना से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. जानिये अपने जिले का हाल...

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है. प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3475 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जबकि इस दौरान 7277 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. वहीं कोरोना के मामले कम होने के बाद भी सरकार ने सूबे में लागू पाबंदियों को जारी रखने का फैसला लिया है.

बिहार में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 2.30 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमितों की अधिक संख्या में स्वस्थ होने के कारण रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 95.16 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. अब राज्य में 26673 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं. संक्रमण की जांच के लिए एक लाख 51 हजार 253 सैंपलों की जांच की गयी.

पटना सहित राज्य के 10 ऐसे जिले हैं जहां पर नये संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक है. इसमें पटना जिला में सर्वाधिक 745 नये संक्रमित शामिल हैं जबकि समस्तीपुर में 287, बेगूसराय में 120, भागलपुर में 111, गया में 130, मधेपुरा में 118, मुंगेर में 120, मुजफ्फरपुर में 156, पूर्णिया में 110 और सारण में 121 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 38, अरवल में 15, औरंगाबाद में 47, बांका में 80 कोरोना मरीज मिले हैं.

Also Read: Bihar New Guidelines LIVE: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 6 फरवरी तक नहीं मिलेगी नियमों में छूट

भोजपुर में 46, बक्सर में 84, दरभंगा में 82, पूर्वी चंपारण में 55, गोपालगंज में 41, जमुई में 53, जहानाबाद में आठ, कैमूर में 17, कटिहार में 89, खगड़िया में 55, किशनगंज में 49, लखीसराय में 64, मधुबनी में 36, नालंदा में 48, नवादा में 41, रोहतास में 69, सहरसा में 50, शेखपुरा में 10, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में 46, सीवान में 42, सुपौल में 49, वैशाली में 97 और पश्चिम चंपारण में 99 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 38 नये संक्रमित भी पाये गये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें