25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Board 12th Topper: रजनीश बना कॉमर्स का स्टेट टॉपर, पढ़िए क्यों बनना चाहता है चार्टर्ड एकाउंटेंट

Bihar Inter Topper मूलरूप से औरंगाबाद जिले के मदनपुर गांव के निवासी रजनीश कुमार पाठक के पिता का भोजपुर में व्यवसाय है. यही कारण पूरा परिवार आरा में ही रहता है.

Businessman का बेटा रजनीश बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स का स्टेट टॉपर बना है. कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार पाठक ने बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक यानी की 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. रजनीश कुमार पाठक औरंगाबाद जिला स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉमर्स का स्टूडेंट है.

मूलरूप से औरंगाबाद जिले के मदनपुर गांव के निवासी रजनीश कुमार पाठक के पिता का भोजपुर में व्यवसाय है. यही कारण पूरा परिवार आरा में ही रहता है. रजनीश भी भोजपुर जिले के आरा स्थित आनंद नगर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता शशि रंजन पाठक एक बिजनेसमैन हैं और मां अनीता देवी गृहणि है.

कॉमर्स टॉपर रजनीश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता- पिता और परिवार के साथ कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को दिया. उसने कहा कि आगे वह पढ़ाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है. जबकि परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. बस किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य साधना पड़ता है.

वहीं कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार के फूफा डॉक्टर एसके पांडेय और बुआ प्रतिभा पांडेय ने कहा कि शुरू से ही रजनीश काफी पढ़ने में तेज तर्रार रहा है. उसके कड़ी मेहनत के बदौलत ही उसे आज इतनी बड़ी सफलता मिली है. इधर रजनीश कुमार पाठक के कॉमर्स टॉपर होने की जानकारी जैसे उसके रिश्तेदार और परिवार वालों को मिली उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोग अब उन्हें बधाई दे रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें