9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जल्द ही बड़े पैमाने पर आशा बहुओं की होगी बहाली, मिलेगा इतना मानदेय…जानें डिटेल्स

Asha Bahu vacancy: गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के सेहत की देखभाल करने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर आशा बहुओं की बहाली की जाएगी. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया सामने आया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

Bihar news: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के सेहत की देखभाल करने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर आशा बहुओं की बहाली को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. सरकारी अपडेट के मुताबिक बिहार में जल्द ही 6537 आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी.

बता दें कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दशक से आशा कार्यकर्ताओं की बहाली होती रही है. आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं. साथ ही सुरक्षित प्रसव कराने के लिए उन्हें सरकारी अस्पतालों में ले जाने के लिए प्रेरित करती हैं.

दरभंगा में 543 पदों पर होगी बहाली

दरभंगा जिले की बात करें को जिले के विभिन्न पंचायतों में जिले के विभिन्न पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं के काफी पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अब कवायद की जा रही है. जानाकरी के मुताबिक जिले में जल्द ही 543 आशा के पदों पर बहाली निकाली जाएगी. बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के पहल के चलते ही बिहार में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में भी काफी कमी आई है.

मुखिया के माध्यम से की जाती है नियुक्ति

बता दें कि आशा बहुओं की बहाली पंचायत स्तर पर मुखिया के द्वारा आमसभा का आयोजन कर किया जाता है. इस पद के लिए उन्हीं को बहाल किया जाता है, तो उस पंचायत कि स्थानीय निवासी हों. इस पद के लिए आवेदिका को कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है. पहले इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं थी. जिसे हाल ही में दसवीं कर दिया गया है. बहाली के बाद आशा कार्यकर्ता अपने-अपने प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कार्य करती हैं. स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों में योगदान के एवज में इन्हें मानदेय मिलता है.

बहाली की तैयारी शुरू

बिहार के विभिन्न जिला अंतर्गत पंचायतों में बाहली को लेकर तैयारी की जा रही है. मामले को लेकर दरभंगा के उप विकास आयुक्त का कहना है कि जिला पंचायती राज पदाधिकरी से समन्वय स्थापित कर आशा के रिक्त स्थान को भरा जाएगा. आशा कार्यकर्ता की बहाली के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि रभंगा जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की उपलब्धि 42 प्रतिशत, अंतरा इंजेक्शन में 75 प्रतिशत, आईयूसीडी में 38 प्रतिशत उपलब्धि रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel