26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जक्शन पर बेपटरी हुए सारे इंतजाम, कोई खिड़की से घुस रहा तो कोई पटरियों पर लगायी दौड़

Patna Junction: रेलवे पुलिस के जवान माइक से एनाउंमेंट के जरिये बोल रहे थे कि कृपया ध्यान दें, घेराबंदी के बीच और कतारबद्ध होकर स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश मिलेगा की उद्घोषणा कर रहे थे. लेकिन कतारबद्ध यात्री नहीं दिखे.

Patna Junction: पटना. पटना जंक्शन पर गुरुवार को भी महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 10 बजे के बाद प्रयागराज जाने वाली विभूति, श्रमजीवी, ब्रम्हपुत्र मेल, सिक्किम महानंदा, प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए कोई रेलवे ट्रैक फांदकर कोच में चढ़ने की कोशिश करता दिखा, तो कोई खिड़की से भीतर जाने की मशक्कत में नजर आया. चंद मिनटों में ही ट्रेन यात्रियों से ठसाठस भर गयी. वहीं सीढ़ियों पर भी लोग सामान सहित खड़े रहे.

कतारबद्ध यात्री नहीं दिखे

भीड़ की वजह से यात्री सुरक्षा को ताक पर रख ट्रेन में सफर करते दिखे. खासकर मगध एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति, ब्रम्हपुत्र मेल में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. हालांकि रेलवे पुलिस के जवान माइक से एनाउंमेंट के जरिये बोल रहे थे कि कृपया ध्यान दें, घेराबंदी के बीच और कतारबद्ध होकर स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश मिलेगा की उद्घोषणा कर रहे थे. लेकिन कतारबद्ध यात्री नहीं दिखे.

ट्रेन का इंतजार करते ट्रैक पर उतरे लोग

बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1, 3, 4, 5 और 10 नंबर प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. खासकर शाम चार बजे के बाद यात्रियों का सबसे अधिक पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. कुछ यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए ट्रैक पर उतर आये, जबकि कुछ सीट पाने की कोशिश में पटरियों पर दौड़ते नजर आये. जिन्हें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, इंदौर के लिए ट्रेन पकड़नी थी. हालांकि आरपीएफ और जीआरपी के जवान यात्रियों से रेलवे ट्रैक पर न चलने की अपील करते रहे, लेकिन यात्रियों पर कोई असर नहीं हुआ.

भीड़ को काबू नहीं किया जा सका

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने दानापुर सहित जोन के सभी पांचों मंडलों पर सख्ती व सतर्कता बढ़ा दी है. पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के अंदर आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ, एसएसबी और रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला, तो जंक्शन के बाहर पटना जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने कमान संभाली, ताकि ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी और अफरा-तफरी न मचे. दूसरी ओर कई स्पेशल ट्रेनों के लेट होने की वजह से नियमित ट्रेनों में अचानक भीड़ और बढ़ गयी. हालांकि कड़ाई के साथ यात्रियों की टिकट जांच की जा रही थी, लेकिन भीड़ के आगे सिस्टम फेल नजर आ रहा था.

मेन इंट्री प्वाइंट पर जांच बढ़ी

पटना जंक्शन पर यात्रियों की टिकट जांच के बाद ही प्रवेश के नियम के प्रति और सख्ती बढ़ा दी गयी है. गेरुवा रंग के ड्रेस कोड के साथ टीटीइ ने विशेष टिकट जांच चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को पड़ा. लेकिन कई ऐसे भी यात्री थे, जो जीपीओ गोलंबर के साइड बने पार्किंग से बिना टिकट प्रवेश कर प्लेटफॉर्म पर जाते देखे गये. यहां जांच टीम नहीं होने के चलते बिना टिकट यात्री आसानी से आना-जाना कर रहे हैं.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें