28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में आयोजित हुई दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता, बाढ़ के अजय तीन मिनट में 3.4 किलो दही खाकर बने विजेता

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 10 वर्षों से आयोजित की जा रही है. इस बार विभिन्न इलाकों से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पटना डेयरी प्रोजेक्ट की सुधा डेयरी की ओर से बुधवार को आयोजित ‘दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता’ में महिला वर्ग में पटना की प्रेमा तिवारी, जबकि पुरुष वर्ग में बाढ़ के अजय कुमार विजेता रहे. दो साल बाद आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अजय कुमार ने तीन मिनट में तीन किलो 420 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता.

अनिल कुमार को मिला दूसरा स्थान 

पटना के सदिसोपुर के अनिल कुमार ने तीन किलो 156 ग्राम दही खाकर द्वितीय व गर्दनीबाग पटना के राजीव रंजन ने दो किलो 998 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं, महिला वर्ग में पटना की प्रेमा तिवारी ने तीन मिनट में दो किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम, अनिसाबाद पटना की मधु कुमारी ने दो किलो 14 ग्राम दही खाकर द्वितीय व पटना की नील कुमारी ने एक किलो 966 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार जीता. मालूम हो कि कोरोना के चलते दो साल से यह प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित था.

सीनियर सिटीजन में जहानाबाद के प्रणय रहे प्रथम

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत ने तीन मिनट में तीन किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. वह पहले ‘दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता’ के विजेता रह चुके हैं. वहीं, जहानाबाद के ही संजय द्विवेदी ने दो किलो 496 ग्राम दही खाकर द्वितीय और कुंदन ठाकुर दो किलो 359 ग्राम दही खाकर तृतीय स्थान पर रहे.

700 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के मुताबिक इस बार विभिन्न इलाकों से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया. दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था. करीब 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.

Also Read: बिहार से बंगाल का सफर होगा आसान, 100 से अधिक बसों का होगा परिचालन, यहां देखें रूट
10 वर्षों से आयोजित हो रही प्रतियोगिता 

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 10 वर्षों से आयोजित की जा रही है. सभी विजयी प्रतिभागियों को पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रबंध निदेशक नारायण ठाकुर, निदेशक मंडल सदस्य कामता यादव ने पुरस्कृत किया.कार्यक्रम में कॉम्फेड के महाप्रबंधक आरके मिश्रा व एनसीडीएफआइ के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास सज्जा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें