Advertisement
कल दर्जनों इलाकों में बिजली बाधित
पटना: गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर सड़क सह रेल पुल के पटना छोर पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही दीघा स्थित अशोक राजपथ के अंश पर सुगम यातायात सुनिश्चित कराने को लेकर भी निर्माण कार्य किया जाना है. इस निर्माण कार्य को पूरा करने के दौरान सोमवार व मंगलवार को […]
पटना: गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर सड़क सह रेल पुल के पटना छोर पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही दीघा स्थित अशोक राजपथ के अंश पर सुगम यातायात सुनिश्चित कराने को लेकर भी निर्माण कार्य किया जाना है. इस निर्माण कार्य को पूरा करने के दौरान सोमवार व मंगलवार को दो-दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित की जायेगी. इस दौरान दानापुर व दीघा इलाके के दर्जनों इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी. बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान पीने के पानी की समस्या नहीं हो, इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के लोग सुबह में पानी संचित कर लें.
यहां बिजली बाधित : नासरीगंज, राजजीचक, मिथिला कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, गुलदाक स्थान, चित्रकूट नगर, पठान टोली, गोला रोड, भट्टा रोड, आरबीआइ कॉलोनी, रामजयपाल नगर, भोला राम स्टील, नारियल घाट, तकिया पर, सिविल कोर्ट, पंचशील नगर, बिस्कुट फैक्ट्री रोड, बीएस कॉलेज और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
नहीं थम रही बिजली की आंखमिचौनी
पटना. राजधानी का तापमान नीचे होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाती है, लेकिन तापमान बढ़ने के साथ बिजली की आंखमिचौनी का खेल शुरू हो जाता है. पिछले दो-तीन दिनों से ऊमस भरी गरमी चरम पर है, जिससे बिजली की मांग बढ़ गयी है. डिमांड के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर से लेकर फीडर तक ओवर लोडेड हो गया है. इससे फीडर ट्रिप कर रहा है. स्थिति यह है कि सुबह दस बजे से शुरू ट्रिपिंग की समस्या देर रात्रि तक जारी रहती है. शनिवार को राजधानी के दर्जनों इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या रही. स्थिति यह थी कि आधा व एक घंटा पर फीडर ट्रिप से बिजली गुल हो जा रही थी. मीठापुर, मीठापुर बी-एरिया, जनता रोड, पुर्णेंदुपुर, चांदपुर बेला, दशरथा, जय प्रकाश नगर, सिपारा, अनिसाबाद, बेऊर, महावीर कॉलोनी, रामकृष्णा नगर, विग्रहपुर, खेमनीचक, अशोक नगर आदि इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या है. वहीं, बोरिंग रोड, एसके पुरी, न्यू पाटलिपुत्र काॅलोनी, राजीव नगर, महेश नगर, इंद्रपुरी आदि इलाकों में भी दिनभर में पांच से सात बार फीडर ट्रिप होने से लोग परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement