27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से 25 दिसंबर के बीच मनेगा प्रकाश पर्व का समापन समारोह

पटना : इस वर्ष जनवरी में धूमधाम से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश पर्व मनाया गया था. अब इस प्रकाश पर्व का समापन समारोह भी उतना ही धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग और तख्त […]

पटना : इस वर्ष जनवरी में धूमधाम से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश पर्व मनाया गया था. अब इस प्रकाश पर्व का समापन समारोह भी उतना ही धूमधाम से मनाया जायेगा.
इसकी तैयारी और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग और तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी की विशेष बैठक हुई. मुख्य सचिवालय सभागार में हुई इस बैठक में यह तय किया गया कि यह समारोह 23 से 25 दिसंबर तक मनाया जायेगा. हालांकि इसकी तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन अब तक के कार्यक्रम के अनुसार, तीन दिवसीय समारोह ही आयोजित होगा.
बैठक में यह तय किया गया कि पर्यटन विभाग की तरह ही अन्य विभागों के साथ भी ठीक उसी तरह समन्वय स्थापित किया जायेगा, जिस तरह का बेहतर समन्वय गुरु पर्व में बनाया गया था. इस समापन समारोह की तैयारी में किसी तरह की कमी नहीं रहे और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को बुलाने के साथ ही इनके ठहरने का उचित बंदोबस्त किया जाये. बैठक में जनवरी के दौरान प्रकाश पर्व को लेकर जिन एजेंडों पर तैयारी की गयी थी. उनकी फिर से चर्चा हुई और तकरीबन इसके आधार पर ही समापन समारोह की भी तैयारी करने के लिए कहा गया. हालांकि, पर्यटन विभाग को इसके लिए ठोस रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है.
उद्घाटन की तरह ही मने समापन समारोह, हुई चर्चा सारे कार्यक्रम पटना साहिब, तख्त साहिब और कंगन घटा पर गंगा नदी के किनारे आयोजित हो.
कंगन घाट के नजदीक की जमीन किराये पर दो-तीन महीने के लिए ले लिया जाये.पांच हजार की क्षमता का एक बड़ा दीवान हॉल बनाया जाये. दो लंगर हॉल, बिजली, पानी, सफाई की सुविधा हो.10-15 हजार क्षमता का टेंट सिटी बनायी जाये.
करीब 300 गाड़ियां, कार के लिए गुरुद्वारा के नजदीक पार्किंग बनायी जाये.
गंगा किनारे अथवा गुरु का बाग में निहंग सिंह एवं उनके घोड़े आदि के लिए व्यवस्था की जाये. स्टेशन एवं एयरपोर्ट से यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था हो. मेडिकल, ट्रैफिक, सफाई, सुरक्षा आदी की व्यवस्था चाक-चौबंद हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें