18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक आदमी तक पहुंचने का प्रयास

कल होगा चुनाव, अाज डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ दिन भर रोड शो किया पटना : चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से प्रचार करने में जुटे हैं. कोई भी प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. रविवार को पटना […]

कल होगा चुनाव, अाज डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे वार्ड पार्षद प्रत्याशी
प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ दिन भर रोड शो किया
पटना : चुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से प्रचार करने में जुटे हैं. कोई भी प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. रविवार को पटना नगर निगम का चुनाव होना है. शुक्रवार को निषेधाज्ञालागू होने के बाद पब्लिक कैंपेन व वाहनों से घूम या रोड शो करने पर रोक लग गयी. चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शुक्रवार को दिन भर चुनावी प्रचार का दिन रहा. लगभग सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से प्रचार करते रहे. सुबह से ही प्रचार वाहन वार्ड क्षेत्र में घूमने लगे थे. प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ दिन भर रोड शो किया. शहर के विभिन्न इलाकों से रैलियां निकाली गयीं. इसके अलावा कई जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने मोटर साइकिल रैली भी निकाली. मुख्य सड़कों के अलावा गली-मुहल्लों में भी प्रचार का दौर रहा.
शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों को पुलिस की ओर से रोड शो करने की अनुमति नहीं मिली. अधिकांश मामलों में जिन प्रत्याशियों का चुनावी कार्यालय मुख्य सड़क पर था, उन्हें पुलिस ने रोड शो करने की अनुमति नहीं दी. इसके अलावा गली-मुहल्लों में प्रत्याशियों की ओर से जो रोड शो किये गये थे, उनमें भी पुलिस ने पहले से संख्या निर्धारित कर ली थी. वहीं दूसरी तरफ प्रचार के लिए लोगों तक परची बांटने में कई टोलियां बांट कर जिम्मेवारी दी गयी थी.
…तो करने लगे नारेबाजी
दिन भर प्रचार के दौरान कई बार ऐसा समय आया कि जब प्रचार के दौरान प्रतिद्वंद्वियों के समर्थक आमने-सामने आ गये. इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. एक-दूसरे के विरोधियों द्वारा अपने-अपने समर्थकों के समर्थन में नारेबाजी करने से कई जगह का माहौल गरम हो गया. हालांकि इस दौरान कोई मारपीट की घटना नहीं घटी.
आज फाइनल होंगे पोलिंग एजेंट
शनिवार को अब कोई रोड शो नहीं कर सकता है, लेकिन प्रत्याशियों ने जनसंपर्क का पूरा प्लान तैयार कर रखा है. दिन भर लोगों से जनसंपर्क किया जायेगा. कई प्रत्याशियों ने बताया कि जिन लोगों से संपर्क नहीं हो सका है, उन्हें शनिवार तक टच कर लिया जायेगा. शनिवार तक सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट फाइनल हो जायेंगे. इसको लेकर भी शुक्रवार को प्रत्याशियों ने तैयारी की.
एक बूथ पर एक से दो एजेंटों को रखा जायेगा. सभी प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे. देर रात प्रत्याशी इसी गणना में भी लगे रहे कि कैसे अपने समर्थक को दूसरे प्रत्याशी का एजेंट बनवा दिया जाये, ताकि अगले दिन लोगों के घर से आने के बाद परची दे कर वोट देनेवाले लोगों काे एक बार फिर अपनी तरफ वोट करने की अपील हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें