Advertisement
ट्रक के धक्के से पिता की मौत, पुत्र जख्मी
मसौढ़ी : पटना-गया राजमार्ग संख्या एक पर गौरीचक थाने के रामगंज के पास शुक्रवार की शाम पटना की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया. इधर टक्कर मारने के पश्चात चालक […]
मसौढ़ी : पटना-गया राजमार्ग संख्या एक पर गौरीचक थाने के रामगंज के पास शुक्रवार की शाम पटना की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया. इधर टक्कर मारने के पश्चात चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले आयी और जख्मी युवक को पास में स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया. बताया जाता है कि मृतक थाना के अलावलपुर निवासी सुद्धेश्वर प्रसाद (63) अपने पुत्र के साथ पटना की ओर से आ रहे थे.
रामगंज स्थित पेट्रोल पर बाइक में तेल लेकर जैसे ही सड़क पर आये की पटना की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिता और पुत्र सड़क पर गिर पड़े. हादसे में पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पुत्र जख्मी हो गया. हादसे के बाद चालक तो फरार हो गया, पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस फरार ट्रकचालक की तलाश कर रही है. इधर, हादसे की खबर जैसे ही सुद्धेश्वर प्रसाद के घर अलावलपुर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement