Advertisement
जंगली सूअर के काटने से एक मरा, दो जख्मी
सूचना के बाद भी देर से पहुंची पुलिस, हंगामा बिहटा : थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में जानवरों के लिए घास लाने गये एक व्यक्ति को जंगली सूअर ने काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, सूअर के काटने से युवक और दस वर्षीय बच्चा […]
सूचना के बाद भी देर से पहुंची पुलिस, हंगामा
बिहटा : थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में जानवरों के लिए घास लाने गये एक व्यक्ति को जंगली सूअर ने काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, सूअर के काटने से युवक और दस वर्षीय बच्चा जख्मी हो गये. मृतक की पहचान मूसेपुर निवासी विजय राय के रूप में की गयी. बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुई.
घटना के संबंध में जंगली सूअर के हमले में जख्मी मंटू कुमार ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था कि अचानक सूअर आ गया. सूअर ने कुतलूपुर गांव के 10 वर्षीय बालक धनंजय कुमार पर हमला बोल दिया. उसे बचाने वह दौड़ा, तो उस पर भी हमला कर दिया. अगर उसके पास डंडा न होता, तो बच्चे और उसकी जान भी चली जाती. इसके बाद सूअर ने खेत में मौजूद विजय राय पर हमला कर दिया.उन्हें काट कर इस कदर जख्मी कर दिया कि उनकी मौत हो गयी.
इस घटना से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस एवं सीओ को दी, लेकिन पुलिस टीम दो घंटे बाद पहुंची. खेत में खड़े होकर पुलिस का इंतजार कर रहे गांव के लोग इस लेटलतीफी से आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. मौके पर मौजूद युवा तत्काल वहां से पुलिस को लौटने की नसीहत देने लगे, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. यह देख कर घटनास्थल पर मौजूद बुजुर्गों ने स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement