28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में दो पट्टीदारों के बीच हुई फायरिंग

मसौढ़ी. कादिरगंज थाना के ड़ेवां गांव में गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच जम कर फायरिंग हुई. इससे आसपास का क्षेत्र दहल उठा, जो जहां था, वहीं दुबक गया. पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को एक राइफल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता […]

मसौढ़ी. कादिरगंज थाना के ड़ेवां गांव में गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच जम कर फायरिंग हुई. इससे आसपास का क्षेत्र दहल उठा, जो जहां था, वहीं दुबक गया. पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को एक राइफल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है.

मंगलवार को डेवां गांव के कौशल सिंह शराब के नशे में अपने पट्टीदारों जयराम सिंह की खलिहान में जाकर परिजनों को गाली दे रहे थे, जिसे ग्रामीणों की मदद से समझा-बुझा कर घर भेज दिया. मंगलवार की ही शाम फिर कौशल सिंह ने कुछ लोगों के साथ जयराम सिंह के घर पर रोड़ेबाजी कर दी. जवाब में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी रोड़ेबाजी की. इसमें कुछ लोग जख्मी हो गये.

गुरुवार की सुबह एकाएक दोनों पक्ष फिर आपस में उलझ गये. दोनों अपने-अपने घरों में जा छत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. सूचना पर तत्काल कादिरगंज पुलिस व एएसपी राशिद जमां मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चारों तरफ से दोनों के घरों को घेर लिया. एएसपी राशिद जमां व थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से जयराम सिंह व उसके सहोदर सियाराम सिंह और कौशल सिंह व उसके चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने बताया कि जयराम सिंह के घर से एक राइफल व दो जिंदा कारतूस और घटनास्थल के पास सात खोखा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें