Advertisement
रालोसपा का प्रशिक्षण शिविर 14 से राजगीर में
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित होगा. यह 14 जून से 16 जून तक चलेगा. इसमें केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के अलावा विपक्षी दलों के इवीएम को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व […]
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित होगा. यह 14 जून से 16 जून तक चलेगा. इसमें केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के अलावा विपक्षी दलों के इवीएम को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी दी.
की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें करीब दो हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे.
शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की बारीकियों की जानकारी दी जायेगी. देश का जानेमाने विशेषज्ञ सोशल मीडिया की उपयोगिता पर अपनी बात रखेंगे. बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधि तथा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, असम, बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश और मुंबई के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, दशई चौधरी, प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव मालती कुशवाहा, राजीव जायसवाल, अरुण कुशवाहा, नचिकेता मंडल, अंगद कुशवाहा, अनिल सिंह, जहांगीर खान, अभयानंद सुमन के अलावा बिहार प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कामरान और महिल प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा सक्सेना हिस्सा लेंगीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement