इयर फोन लगा बाइक चलाना पड़ा महंगा, एक की गयी जान
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
मालीपुर छौड़ाही मुख्य पथ पर नटियाही डीह के समीप हुई घटना
गढ़पुरा : मालीपुर छौड़ाही मुख्य पथ पर बुधवार को नटियाही डीह के समीप ट्रक एवं बाइक की टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें एक की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र के उमेश महतो का पुत्र शत्रुध्न महतो अपने मित्र विशाल कुमार, पिता रामबहादुर महतो के साथ छौड़ाही ओपी अंतर्गत बखड्डा गांव अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. जहां से अपने रिश्तेदारों के साथ मालीपुर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान नटियाही मोड़ के समीप बाइक व ट्रक की आमने सामने की
टक्कर हो गयी.
जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक के नीचे से तीनों बाइक सवारों को बाहर निकाला . लोगों ने गंभीर स्थिति में शत्रुघ्न कुमार महतो, विशाल कुमार, एवं रोहित महतो को खोदाबंदपुर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए शत्रुघ्न कुमार को बेगूसराय रेफर कर दिया गया . जिस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी .
दो अन्य बाइक सवार रोहित महतो का बायां पैर टूट गया है. वहीं विशाल कुमार का भी दायां पैर टूट गया है. जिसका इलाज खोदाबंदपुर पीएचसी में किया गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी . सूचना पाकर मौके पर गढ़पुरा थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह एवं मधेश्वर पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं पड़ोसी छौड़ाही ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगी रही. घटनास्थल से थाना पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी.
इयरफोन ने ली बाइक सवार शत्रुध्न की जान
सड़क दुर्घटना में शत्रुधन की मौत के बारे में लोगों ने बताया कि उक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे.इस दौरान शत्रुघ्न बाइक ड्राइव कर रहा था. बाइक ड्राइव के दौरान अपने कान में इयर फोन लगाये था. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक के हार्न का आवाज नहीं सुन पाया. मोड़ होने की वजह से एकाएक ट्रक को देख अपना नियंत्रण खो बैठा. जहां वह सीधे आमने सामने ट्रक से जा टकराया. जिस दौरान तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.