Advertisement
जेइइ में सफल, लेकिन प्लस टू में हो गये फेल
इंटर के अंकों से असंतुष्ट ऐसे विद्यार्थी भी इंटर काउंसिल पहुंचे थे जो जेइइ में सफल रहे और उन्होंने एडवांस की परीक्षा भी दी है. जेइइ एडवांस के अभ्यर्थी अनुज कुमार ने बताया कि उसे जेइइ मेन में 85 अंक आये थे. उन्हें एनआइटी में नामांकन की पूरी उम्मीद है. लेकिन इंटर रिजल्ट में फिजिक्स […]
इंटर के अंकों से असंतुष्ट ऐसे विद्यार्थी भी इंटर काउंसिल पहुंचे थे जो जेइइ में सफल रहे और उन्होंने एडवांस की परीक्षा भी दी है. जेइइ एडवांस के अभ्यर्थी अनुज कुमार ने बताया कि उसे जेइइ मेन में 85 अंक आये थे. उन्हें एनआइटी में नामांकन की पूरी उम्मीद है. लेकिन इंटर रिजल्ट में फिजिक्स में 06, केमिस्ट्री में 06 और मैथ में 65 अंक प्राप्त हुए हैं.
दो विषय में फेल कर दिया गया है. वहीं जेइइ मेन में 105 अंक प्राप्त रवि कुमार ने बताया कि फिजिक्स में 03, केमेस्ट्री में 06 और मैथ में 50 अंक प्राप्त हुए हैं. ऐसे में उसे ऑल इंडिया रैंक में किसी कॉलेज में नामांकन नहीं मिल पायेगा. जेइइ मेन में 150 अंक प्राप्त संजीव कुमार ने बताया कि फिजिक्स में उसे दो अंक आये है.विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने मांग की है कि बोर्ड को इस पर गंभीरता से जांच करनी चाहिए.
साइंस की छात्रा अंशु प्रिया को मैथ में 74 अंक आया है, लेकिन फिजिक्स में मात्र सात अंक आयें है. अंशु प्रिया का कहना है कि प्रैक्टिकल में उसे 27 अंक आये हैं, लेकिन थ्योरी में उसे मात्र सात अंक ही आया है. उत्तर पुस्तिका की जांच सही से नहीं हुई.
आर्ट्स की छात्रा डिंपल सारे विषय में पास है. सारे विषयों में अच्छे अंक हैं, लेकिन मैथिली विषय में मात्र छह अंक प्राप्त हुए हैं. अंक से असंतुष्ट डिंपल ने जांच प्रकिया पर सवाल उठाये इस विषय की शिकायत लेकर डिंपल समिति कार्यालय पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement