Advertisement
अब रेलवे का खुद के भवन में होगा लेखा कार्यालय
दो करोड़ रुपये की लागत से नये यातायात लेखा कार्यालय का हुआ उद्घाटन पटना : बिस्कोमान टावर में संचालित हो रहा यातायात लेखा कार्यालय अब हाजीपुर के नये भवन में संचालित होगा. अब वाणिज्य विभाग से जुड़े सभी तरह के कामकाज वहीं नये भवन से संचालित होंगे. ऐसे में अब रेलवे द्वारा हर महीने खर्च […]
दो करोड़ रुपये की लागत से नये यातायात लेखा कार्यालय का हुआ उद्घाटन
पटना : बिस्कोमान टावर में संचालित हो रहा यातायात लेखा कार्यालय अब हाजीपुर के नये भवन में संचालित होगा. अब वाणिज्य विभाग से जुड़े सभी तरह के कामकाज वहीं नये भवन से संचालित होंगे. ऐसे में अब रेलवे द्वारा हर महीने खर्च होने वाले 12 लाख रुपये की बचत होगी. हाजीपुर मुख्यालय स्थित इस नवनिर्मित यातायात लेखा कार्यालय भवन का उद्घाटन पूमरे के महाप्रबंधक डीके गायन ने वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के कोटैया एवं अन्य विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में किया.
2 करोड़ रुपये की लागत से बना है भवन : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि कुल 2 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया गया है. 2002 से यातायात लेखा कार्यालय संचालित हो रहा है, वर्तमान समय में ये कार्यालय बिस्कोमान टावर के 7वें एवं 8वें तल्ले पर संचालित होता है.
यातायात कार्यालय पटना में 7 अधिकारी, 239 ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के कर्मचारी कार्यरत हैं. आगामी 30 जून तक नये भवन में कार्यालय शिफ्ट हो जायेगा. अब सभी तरह का रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को आदान-प्रदान किया जा सकेगा. उद्घाटन के मौके पर प्रमुख मुख्य अभियंता हेमंत कुमार सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरपी सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, उप महाप्रबंधक सुधांशु शर्मा, विष्णु कुमार, डॉ आरसी त्रिवेदी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement