36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम का शहर, सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों से भी खराब

वार्ड नं 11 के करोड़ी चक में ‘प्रभात चौपाल’ का किया गया आयोजन नगर निगम चुनाव के बाद शहर में एक ऐसी नगर सरकार बने, जो शहर को शानदार कर दे. प्रभात खबर इस मुहिम के तहत लगातार चौपाल का आयोजन कर रहा है. मुहिम का मकसद है कि शहर के आम लोग नयी नगर […]

वार्ड नं 11 के करोड़ी चक में ‘प्रभात चौपाल’ का किया गया आयोजन
नगर निगम चुनाव के बाद शहर में एक ऐसी नगर सरकार बने, जो शहर को शानदार कर दे. प्रभात खबर इस मुहिम के तहत लगातार चौपाल का आयोजन कर रहा है.
मुहिम का मकसद है कि शहर के आम लोग नयी नगर सरकार को लेकर अपनी अपेक्षाएं व समस्याओं को एक मंच पर रखें. इसी मुहिम के तहत बुधवार को वार्ड नं 11 के करोड़ीचक में प्रभात चौपाल का आयोजन किया गया था. चौपाल में आये लोगों ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी. अधिकतर लोगों का कहना था कि वर्षों से हम लोग नगर निगम में शामिल हैं.
20 वर्षों से अधिक समय से नगर निगम को होल्डिंग टैक्स दिया जा रहा है, लेकिन लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. केवल नाम मात्र के लिए हमलोग शहरी इलाके में शामिल हैं. वर्तमान हालात ग्रामीण इलाकों से भी खराब हैं. चौपाल में आये लोगों ने पेयजल, सड़क, ड्रेनेज व सीवरेज की समस्याओं पर खुल कर बात रखी.
किसी घर में कनेक्शन नहीं दिया गया है. अभी से ही कई जगहों पर पाइप फट गयी है. सड़क पर पानी बह कर बरबाद होता है. इसके अलावा सफाई को लेकर कोई काम नहीं किया जाता है. निगम कचरा उठाव नहीं करता. करोड़ी चक में मिडिल व प्राथमिक स्कूलों का हाल बेहाल है. इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम से लेकर सीवरेज सिस्टम पर कोई काम नहीं किया गया है. स्थानीय प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद दिखायी नहीं देते. लोगों की समस्याएं भी नहीं सुनते हैं. ऐसे कई मुद्दों पर लोगों ने अपनी बात प्रभात खबर के चौपाल में रखी.
जलजमाव की समस्या, बेऊर में संप हाउस, मगर फिर भी है परेशानी
चौपाल में अन्य जगहों की तरह यहां भी सबसे पहला सवाल जलजमाव की समस्या पर ही था. अधिकांश लोगों ने बारिश के बाद सड़क पर पानी लगनेवाली समस्या से वार्ड के लोगों को होनेवाली परेशानी पर अपनी बात कही. लोगों ने कहा कि यह वार्ड शुरू से उपेक्षित रहा है. कोई विकास काम कोई नहीं किया गया है. पूरे वार्ड में जल निकासी की समस्या है. बेऊर में संप है, फिर भी बाहर के क्षेत्रों से पानी आता है. पर इस इलाके में कोई ड्रेनेज सिस्टम ही नहीं है. जरा-सी बारिश होने पर भी सड़क पर जलजमाव होता है. इससे दुर्घटना भी होती है. बेऊर की मुख्य सड़क ही खराब है. इसके अलावा करोड़ी चक की मुख्य सड़क पर पानी भर जाता है. हरनीचक का हाल भी काफी बुरा है. मुख्य सड़क से लेकर अन्य सड़कों का न ही निर्माण किया गया है.
वार्ड की दूसरी बड़ी समस्या है सड़कों के किनारे लाइट का नहीं होना. बेऊर मुख्य सड़क से लेकर करोड़ी चक, ब्रह्मपुर हरनी चक से लेकर अन्य इलाकों में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा शिव नगर व अन्य कॉलोनी के रास्ते रात को अंधेरे में डूब जाते हैं. नगर निगम की ओर से इस क्षेत्र में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. प्रभात चौपाल में लोगों ने कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइट पर पार्षद ने कभी ध्यान नहीं दिया. पार्षद अपने लोगों के घर के सामने लाइट लगवाते हैं, जबकि अन्य जगहों को ऐसे ही अंधेरे में छोड़ दिया जाता है. जब नगर निगम से मिली 300 एलइडी लाइट कहां लगी इस पर सवाल किया जाता है, तो पार्षद जवाब देने में असमर्थ रहती हैं.
सफाई व्यवस्था काफी खराब है. निगम इन इलाकों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता. बेऊर मुख्य सड़क पर ही एक दो जगह डस्टबीन रखे गये हैं, मगर निगम के वाहन वहां से कचरा उठाव नहीं करते हैं. इसके अलावा करोड़ी चक में निगम के सफाई कर्मी कभी नहीं जाते. लोगों का कहना था कि करोड़ी चक व हरनी चक से नगर निगम वर्षों से होल्डिंग टैक्स वसूल रहा है, लेकिन इन क्षेत्रों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क पर डस्टबीन नहीं रखे गये हैं. कचरा प्वाइंट नहीं है. सड़क पर कभी झाडू नहीं लगायी जाती है. मोहल्ले में कोई विशेष आयोजन हो तो भी वार्ड पार्षद से कहने पर सफाई कर्मी नहीं आते हैं. नूतन राजधानी अंचल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत की जा चुकी है. मगर इन क्षेत्रों में कोई नहीं अाता है.
वार्ड के 40 हजार लोगों को पेयजल की समस्या है. बेऊर के इलाके में बोरिंग होने के बाद भी अधिकांश घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है. इसके अलावा करोड़ी चक से लेकर हरनी चक में बुडको की अोर से पानी की व्यवस्था की गयी है.
बड़े प्रोजेक्ट के तहत पूरे क्षेत्र में वाटर टावर के तहत पानी की पाइपलाइन का विस्तार किया गया है, लेकिन वर्तमान हालात हैं कि पाइप से किसी के घर कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है. पाइप अभी से कई इलाकों में फट गया है. सड़क पर बेकार होकर पानी बहता है, मगर बुडको के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. हालत यह है कि वार्ड के 40,000 हजार लोगों को पेयजल की समस्या है और पानी सड़कों पर बहता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें