Advertisement
राजद नेता हत्याकांड : मुख्य शूटर मनीष का फतुहा थाने में सरेंडर
फतुहा : थाना क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी निवासी शिवकुमार प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार (22) वर्ष ने राजद नेता पप्पू यादव हत्या मामले में गोली मारने का आरोप लगने पर मंगलवार को फतुहा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने अपने को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. विदित हो कि पिछले […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी निवासी शिवकुमार प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार (22) वर्ष ने राजद नेता पप्पू यादव हत्या मामले में गोली मारने का आरोप लगने पर मंगलवार को फतुहा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उसने अपने को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है.
विदित हो कि पिछले शनिवार को पटना के एसएसपी मनु महराज ने इस हत्याकांड का खुलासा किया था, जिसमें पप्पू यादव के सहोदर भाइयों बच्चू यादव और धनंजय यादव ने कबूला था कि हमदोनों भाइयों ने ही बंटवारे में कम जमीन देने और शादी में मिली बोलेरो गाड़ी नहीं देने के कारण 16 मई को पप्पू यादव की हत्या की सुपारी देकर करवायी थी, जिसमें पटना के परसा बाजार के रहनेवाले लोकेश और सिपारा के नितेश की गिरफ्तारी हुई थी. दोनों ने बताया था कि गोली मनीष ने मारी थी. हालांकि थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मनीष से एसआइटी टीम पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement