Advertisement
सभी विवि का एक होगा एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर होगा. राजभवन ने इसके लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है. सभी विश्वविद्यालयों को एक साल का एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर तैयार कर जून के पहले सप्ताह में शिक्षा विभाग को सौंपने को कहा गया है. विश्वविद्यालयों से आनेवाले एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर को […]
पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों का एक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर होगा. राजभवन ने इसके लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है. सभी विश्वविद्यालयों को एक साल का एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर तैयार कर जून के पहले सप्ताह में शिक्षा विभाग को सौंपने को कहा गया है.
विश्वविद्यालयों से आनेवाले एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर को शिक्षा विभाग समेकित कर एक परीक्षा व एक एकेडमिक कैलेंडर तैयार करेगा. इसके बाद उसे कुलाधिपति की सहमति के लिए राजभवन भेजा जायेगा. कुलाधिपति की मंजूरी के बाद सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा और इसे विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा. राज्य के विश्वविद्यालयों में एक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर करने का मुख्य उद्देश्य सभी विश्वविद्यालयों का सत्र (सेशन) नियमित करना है. कुछ विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित नहीं होने के कारण पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को परेशानी आती है. न समय पर परीक्षा हो पाती है और न ही समय पर रिजल्ट निकल पाता है.
ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों का एक एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर होने से जुलाई से जून तक चलने वाले सत्र का पूरा लेखा-जोखा रहेगा. स्नातक पार्ट वन से लेकर पीजी तक की कब से कब तक पढ़ाई होनी है, कब-कब इनकी अलग-अलग परीक्षा होगी और कब इसके परिणाम आयेंगे, इसकी पूरी जानकारी एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर में होगी.
जारी परीक्षा कैलेंडर में इसके लिए एक समयसीमा तय रहेगी, जिसके बीच में ही उस विश्वविद्यालय को परीक्षाएं लेनी होगी और रिजल्ट देना होगा. एकेडमिक कैलेंडर में ही दीक्षांत समारोह को लेकर एक निश्चित तारीख भी निर्धारित होगी. साथ ही दीक्षांत समारोह में अब देशज परिधान ही पहनना चाहिए. देशज परिधानों को बढ़ावा देने के लिए राजभवन ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement