Advertisement
‘किसका जन्मदिन समारोह मने यह सरकार का विशेषाधिकार’
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार किसका जन्मदिन समारोह मनायेगी और किसका नहीं मनायेगी, यह बिहार सरकार का विशेषाधिकार है. बिहार के काम और त्वरित विकास को देखकर भाजपा नेता सुशील मोदी परेशान हो जाते हैं. लगता है उनको बीमारी है कि वो किसी […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार किसका जन्मदिन समारोह मनायेगी और किसका नहीं मनायेगी, यह बिहार सरकार का विशेषाधिकार है. बिहार के काम और त्वरित विकास को देखकर भाजपा नेता सुशील मोदी परेशान हो जाते हैं.
लगता है उनको बीमारी है कि वो किसी का भी अच्छा होता हुआ नहीं देख सकते हैं, खासकर उनका रवैया बिहार के साथ बहुत ही खराब है. वे कभी बिहार के विकास के लिए आगे नहीं आये, लेकिन अब विरोध कर रहे हैं. बिहार के नेशनल हाइवे को लेकर केंद्र सरकार लगातार अनदेखी कर रही है, लेकिन उन्होंने कभी इसको लेकर केंद्र से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एनएच विंग के लिए लक्ष्यों में भी बिहार के हितों की उपेक्षा की है.
एनएच के मामले में बिहार की सबसे बुरी स्थिति है व केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2016-17 में एनएच विंग के लिए निर्धारित लक्ष्यों में भी बिहार के हितों की घोर उपेक्षा की है. जहां महाराष्ट्र एनएच विंग का एनएच अवार्ड करने का लक्ष्य 4243 किमी है, वहीं बिहार का मात्र 212 किमी है. यह देश की कुल 11,500 किमी के लक्ष्य का मात्र दो प्रतिशत है. क्या यह बिहार और यहां के 11 करोड़ लोगों के साथ की गयी नाइंसाफी नहीं है. 7000 किमी एनएच चौड़ीकरण निर्माण कार्यों को पूरा करने के लक्ष्य में भी बिहार के साथ अन्याय किया गया है.
जहां महाराष्ट्र का यह लक्ष्य 1346 किलोमीटर रखा गया है, वहीं बिहार का मात्र 184 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016-17 में एनएचएआइ का एनएच अवार्ड करने का लक्ष्य 15,000 किमी और एनएच निर्माण का लक्ष्य 8000 किमी निर्धारित किया गया है. इसमें एनएचएआइ द्वारा बिहार को 328 किमी और 166 किमी मात्र का लक्ष्य मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement