Advertisement
राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए सोनिया अधिकृत : लालू
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि गैर भाजपा दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए जुलाई महीने में होने वाले चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पहली बार विपक्षी एकजुटता दिखी […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि गैर भाजपा दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए जुलाई महीने में होने वाले चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत कर दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद पहली बार विपक्षी एकजुटता दिखी है. उन्होंने कहा कि 17 पार्टियों की जुटान से देश की राजनीति की दिशा बदलेगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमेटी बनेगी. जल्द ही फिर से सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. यूपी सरकार पर हमला करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यूपी में महाजंगलराज है. लालू ने कहा कि यूपी में बिहार की तर्ज पर अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती भी संयुक्त रैली करेंगे.
उन्होंने अपने जन्मदिन पर पुलों के उद्घाटन को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि हमलोग अवतार लिए तब बन रहा है पुल. उन्होंने कहा कि विपक्ष को हर बात पर आपत्ति होती है. 27 अगस्त की रैली के लिए लालू ने सभी विपक्षी पार्टियों को न्योता दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement