Advertisement
… मेरे प्यारो नंदलाल किशोरी राधे
पटना सिटी : … मेरे प्यारो नंदलाल किशोरी राधे, … ओम नमे भगवते वासुदेव जैसे भजन व मंत्र के बीच रविवार को भक्ति की रस गंगा बहती रही, जिसमें उपस्थित लोग गोता लगाते रहे. मौका था श्री श्याम नवयुवक मंडल की ओर से रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित नानी बाई की मायरो का. उद्घाटन […]
पटना सिटी : … मेरे प्यारो नंदलाल किशोरी राधे, … ओम नमे भगवते वासुदेव जैसे भजन व मंत्र के बीच रविवार को भक्ति की रस गंगा बहती रही, जिसमें उपस्थित लोग गोता लगाते रहे. मौका था श्री श्याम नवयुवक मंडल की ओर से रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित नानी बाई की मायरो का.
उद्घाटन आचार्य चंद्रभूषण मिश्र ने किया. अतिथियों का स्वागत शिव प्रसाद मोदी व संचालन सुरेश चौधरी ने किया. व्यासपीठ पर विराजमान जोधपुर निवासी परम पूज्य श्री राधाकृष्ण जी महाराज ने संगीतमय वाणी से भक्तों को अमृत पान कराते हुए नानी बाई की मायरो की कथा कही. महाराज ने कहा कि भक्त के भाव से भगवान खुश होते हैं.
मौके पर श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार मनोहरी छटा बिखेर रहा था. तीन दिनों के आयोजन की सफलता में लकी मोदी, नारायण मोदी, संजीव देवड़ा, सुभाष झुनझुनवाला, राजू सुल्तानियां, गणेश शर्मा, वसंत अग्रवाल, संतोष सर्राफ आदि सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement