35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29-30 जुलाई को साहित्य सम्मेलन का 38वां महाधिवेशन

पटना : बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का 38वां महाधिवेशन 29 व 30 जुलाई को आयोजित होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश भर से सैकड़ों साहित्यकार एवं विद्वान भाग लेंगे. इसमें दो दर्जन से अधिक विद्वानों को बिहार के मूर्धन्य साहित्यकारों के नाम से नामित अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा. सम्मेलन की […]

पटना : बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का 38वां महाधिवेशन 29 व 30 जुलाई को आयोजित होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश भर से सैकड़ों साहित्यकार एवं विद्वान भाग लेंगे. इसमें दो दर्जन से अधिक विद्वानों को बिहार के मूर्धन्य साहित्यकारों के नाम से नामित अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा. सम्मेलन की पत्रिका सम्मेलन साहित्य का नया अंक महाधिवेशन विशेषांक के रूप में प्रकाशित होगा.

सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ की अध्यक्षता में सम्मेलन सभागार में शनिवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सम्मेलन के संरक्षक सदस्य और सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में अधिवेशन की स्वागत समिति के गठन का निर्णय लिया गया. अन्य सभी समितियों के गठन के सम्मेलन अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. बैठक में नृपेंद्र नाथ गुप्त, श्रीरंजन सूरिदेव, पं. शिवदत्त मिश्र, डॉ शंकर प्रसाद, डॉ शिववंश पांडेय, बलभद्र कल्याण, प्रो. मधु वर्मा, डॉ कृष्णानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

एक संकल्प दीप जलाया
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ व उनके द्वारा गठित समिति को दूसरे गुट ने असंवैधानिक करार दिया है. इसका विरोध करते हुए बिहार के साहित्यकारों ने सुलभ हटाओ सम्मेलन बचाओ अभियान के तहत एक संकल्प दीप जलाया. डॉ सविता सिंह नेपाली ने कहा कि सुलभ को हटाने के लिए अभियान तेज किया जायेगा. डॉ उत्तम सिंह ने कहा कि साहित्य सम्मेलन पर कोई व्यापार और राजनीति का खेल न खेले. सुलभ हटाओ सम्मेलन बचाओ अभियान को समर्थन देने वालों में डॉ राजेंद्र नारायण सिंह, डॉ फनीश सिंह, डॉ खगेंद्र ठाकुर, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, डॉ प्रो. उषा किरण खान, आलोक धन्वा सहित अन्य साहित्यकार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें