पटना : बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया की है, जहां बाइक सवाल बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर आकर मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना आज तड़के सुबह की है. अपराधी पांच की संख्या में थे और दो बाइक पर सवार होकर आये थे. उन्होंने सबसे पहले पेट्रोल भरवाया और उसकी बाद काउंटर पर बैठे पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और कैश लूटकर चलते बने. हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने कितनी रकम की लूटपाट की है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक सूर्य शिवम पेट्रोल पंप के मालिक लक्ष्मीकांत नारायण सिंह घटना के वक्त अपने पंप पर ही बैठे हुए थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पेट्रोल पंप मालिक लक्ष्मीकांत नारायण सिंह राजधानी पटना के काजीपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी बेगूसराय जिले के कई पेट्रोल पंप की घटना पर गोलीबारी कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
हत्या से परिजनों में मचा कोहराम