Advertisement
पूर्व मंत्री ने खाली किया सरकारी आवास
पटना : बिहार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को वीरचंद पटेल पथ पर मौजूद अपना सरकार आवास खाली कर दिया. यहां वे करीब 30 साल से अधिक समय से रह रहे थे. इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 2012 में इस आवास के रख-रखाव की चर्चा बिहार […]
पटना : बिहार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को वीरचंद पटेल पथ पर मौजूद अपना सरकार आवास खाली कर दिया. यहां वे करीब 30 साल से अधिक समय से रह रहे थे.
इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 2012 में इस आवास के रख-रखाव की चर्चा बिहार विधान परिषद में हो रही थी. उस समय भवन मंत्री की बात को बीच में रोक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सभापति मोहदय किसी आवास में कोई व्यक्ति एक युग तक रह जाता है तो उस मकान में उस व्यक्ति का स्वामित्व हो जाता है, महाचंद्र बाबू तो पिछले तीन युग से वहां लगातार रह रहे हैं. इसलिए इसका स्वामित्व उन्हें दे देना चाहिए. सरकार ने 22 मई, 2017 को इसे खाली करने के लिए कहा.
इसके लिए छह महीने का समय भी नहीं दिया गया. उन्होंने 28 मई तक का समय लिया, लेकिन 26 मई को खाली कर सरकार को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि 36 साल से सारण स्नातक क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में राज्य की सेवा कर रहे हैं. अब कौटिल्य नगर के अपने नये अस्थायी आवास में वे लोगों से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement