पटना: पीएमसीएच में भरती व डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का ब्योरा परिजन भी आराम से ले पायेंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों के ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड में भरती मरीजों का ब्योरा संबंधित विभाग में भी रखने की रणनीति तैयार की है.
इसके सहारे कभी भी परिजन अपने मरीज का पूरा ब्योरा ले सकेंगे. अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि बहुत बार देखने को मिलता है कि भरती मरीज की सूचना भी परिजन को नहीं मिल पाती है. इमरजेंसी में मरीज आया था और बाद में कहां गया, इसकी जानकारी नहीं मिलने पर परिजन डॉक्टरों से भिड़ जाते हैं.
इसलिए सभी विभागों का हर दिन डाटा बेस तैयार कर सभी विभागों को कंप्यूटर से जोड़ा जायेगा. जहां से मरीज को सभी जानकारी मिल पायेगी. डाटा बेस में ओपीडी के मरीजों की भी जानकारी होगी. डॉ प्रसाद ने कहा कि इस काम में हेल्थ मैनेजर भी अपना योगदान करेंगे.