Advertisement
पटना मास्टर प्लान : ड्रोन से होगा क्षेत्र का सर्वेक्षण व फोटोग्राफी
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना के मास्टर प्लान क्षेत्र का ड्रोन से सर्वेक्षण और फोटोग्राफी कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. मास्टर प्लान क्षेत्र के हर क्षेत्र की फोटोग्राफी होगी, जिससे यह पता चले कि कहां पर वर्तमान में किस तरह की गतिविधियां हो रही हैं. साथ ही मास्टर प्लान […]
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना के मास्टर प्लान क्षेत्र का ड्रोन से सर्वेक्षण और फोटोग्राफी कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. मास्टर प्लान क्षेत्र के हर क्षेत्र की फोटोग्राफी होगी, जिससे यह पता चले कि कहां पर वर्तमान में किस तरह की गतिविधियां हो रही हैं. साथ ही मास्टर प्लान के तहत निर्धारित क्षेत्रों का विकास किया जाना है. फोटोग्राफी में मास्टर प्लान में निर्धारित की गयी सड़कों का मानचित्र भी लिया जायेगा. इसका मकसद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है कि किस क्षेत्र में कितनी चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाना है.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इसकी जिम्मेवारी विभाग के सहायक नगर निवेशक को दी है. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्ध संस्थानों एवं उसकी दरों का अध्ययन किया जाये. इस पैनल में सूचीबद्ध एजेंसियों का चयन करके आगे की कार्रवाई की जाये. साथ ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाता है, तो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैनल से एजेंसियों का चयन किया जा सकता है. पटना मास्टर प्लान क्षेत्र में रोड के नेटवर्क का जाल बिछाया जाना है.
इसमें सड़कों के वरीयताक्रम का निर्धारण किया जाना है. सेंट्रल स्पाइन सड़क की चौड़ाई 80 मीटर की जानी है. इसी तरह से वरीयता क्रम में दूसरी सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी. तीसरे क्रम की सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी, जबकि चौथे स्तर की सड़क की चौड़ाई 30.5 मीटर तैयार की जानी है. इसके साथ ही सेक्टर सड़कें हर 1.5 किलोमीटर पर तैयार की जानी हैं. इसी तरह से सभी प्रस्तावित सड़कों का चित्र तैयार कर जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement