Advertisement
वीणा और अल्पना सिनेमा हॉल बंद
अंतिम शो. हॉल के मालिकों की मृत्यु के बाद उन्हीं के नाम पर चल रहा था हॉल दूसरे सिनेमा हॉलाें को भी फरमान, फायर सेफ्टी की हो पूरी व्यवस्था, तब ही होगा रिन्यूवल पटना : सिनेमाघरों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए सिनेमा प्रबंधकों व प्रोपराइटरों के साथ गुरुवार को मोना सिनेमा हॉल में […]
अंतिम शो. हॉल के मालिकों की मृत्यु के बाद उन्हीं के नाम पर चल रहा था हॉल
दूसरे सिनेमा हॉलाें को भी फरमान, फायर सेफ्टी की हो पूरी व्यवस्था, तब ही होगा रिन्यूवल
पटना : सिनेमाघरों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए सिनेमा प्रबंधकों व प्रोपराइटरों के साथ गुरुवार को मोना सिनेमा हॉल में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने वीणा व अल्पना सिनेमा हॉल को गुरुवार शाम से बंद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वीणा, स्टेशन रोड व अल्पना दीघा में हैं और इनके मालिकों की मृत्यु काफी समय पूर्व हो गयी है. बावजूद इसके हॉल मृतक के नाम पर ही चल रहा है, जोकि कानूनी रूप से गलत है.
डीएम ने कहा कि कानूनी रूप से भी सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा कि एक उम्र का निर्धारण किया जाये, ताकि मालिक हॉल मैनेजमेंट की पूरी जानकारी हर दिन ले सकें और वह खुद उसकी मॉनिटरिंग कर सकें. साथ ही सभी सिनेमा हॉल मालिकों को कहा किया कि जिनकी उम्र हॉल के मैनेजमेंट को देखने की नहीं रही, वह अपना लाइसेंस अपने परिवार के दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दें. इसके लिए उन्हें तीन माह का समय दिया गया है.
वहीं जिन हॉल में फायर सेफ्टी की पूरी तैयारी नहीं होगी. उस हॉल का दोबारा लाइसेंस रिन्यूवल नहीं किया जायेगा. सिने पॉलिस में एक साथ कई सिनेमा दिखाया जाता है. एक सप्ताह के भीतर वहां की जांच स्पेशल टीम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement