35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्पिटल में कर्मचारियों की कमी को शीघ्र किया जायेगा दूर : प्रदीप कुमार

पटना : भारत सरकार के पदेन सचिव व रेलवे बोर्ड के सदस्य कार्मिक प्रदीप कुमार ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में ‘इमरजेंसी वार्ड’ का शुभारंभ किया. उद्घाटन के बाद वार्ड का निरीक्षण किया गया. श्री कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में स्टाफ की कमियों को शीघ्र दूर […]

पटना : भारत सरकार के पदेन सचिव व रेलवे बोर्ड के सदस्य कार्मिक प्रदीप कुमार ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में ‘इमरजेंसी वार्ड’ का शुभारंभ किया. उद्घाटन के बाद वार्ड का निरीक्षण किया गया. श्री कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में स्टाफ की कमियों को शीघ्र दूर किया जायेगा. इसके साथ ही हॉस्पिटल के बेहतर रख-रखाव के लिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व दानापुर मंडल को 25–25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की.
इमरजेंसी वार्ड के उद्घाटन समारोह में रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन की वरीय एग्जीक्यूटीव सदस्य ममता प्रदीप कुमार द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डेंटल चेयर यूनिट का उद्घाटन किया गया. मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ आरसी त्रिपाठी ने समारोह में आये अतिथियों को धन्यवाद किया. इस मौके पर कई अतिथिगण मौजूद थे.
पटना. महेंद्रू घाट में गुरुवार को क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 56वीं बैठक पूर्व मध्य रेल जीएम डीके गायेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. रेलवे में अधिकांश कार्य स्वाभाविक रूप से हिंदी में ही होते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संघ की राजभाषा नीति के अनुरूप धारा 3(3) के तहत सभी दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से हिंदी में जारी किया जाये. बैठक में उपस्थित सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राजभाषा में काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है और रेलवे काफी सजग है.
पटना. पिछले दिनों क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय रेल के ए-वन और ए श्रेणियों के स्टेशनों की साफ-सफाई की रैंकिंग जारी की गयी. इसमें दानापुर मंडल के ए-वन और ए श्रेणी के स्टेशनों में पटना जंकशन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, बक्सर, आरा , पटना साहिब और दानापुर स्टेशन प्रमुख थे.
इस रैकिंग को दानापुर रेलमंडल डीआरएम ने गंभीरता से लिया और चिकित्सा विभाग के मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएन राय के साथ बैठक कर साफ-सफाई को लेकर विस्तृत प्लानिंग तैयार की गयी. प्लानिंग के अनुसार 24 घंटे इन स्टेशनों की साफ-सफाई की निगरानी सुनिश्चित करने के साथ एक तत्काल शिकायत निवारण प्रणाली भी विकसित किया गया है. अब शिकायतों को 15 मिनट के भीतर निष्पादन करने का समय निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें