पकड़े गये दोनों चेन स्नैचर छात्र हैं और इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कंकड़बाग में किराये का कमरा लेकर रहते थे. हालांकि मूल रूप से छपरा के मुफस्सिल बसारी का रहने वाले हैं. इस दौरान दोनों को गर्लफ्रेंड मिल गयी और पैसे नहीं थे. क्योंकि, परिजन इन लोगों को केवल पढ़ने के लिए ही पैसे देते थे. दोनों का ही परिवार मध्यमवर्गीय है. इसके बाद फिर गर्ल फ्रेंड पर खर्च करने के लिए चेन स्नैचिंग करने लगे. इसके साथ ही नये-नये कपड़े पहनना भी इनका शौक था.
कंकड़बाग, गांधी मैदान, पत्रकार नगर इलाकों में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को इन दोनों ने अंजाम दिया है. बताया जाता है कि गांधी मैदान इलाके में इन दोनों ने एक युवती की चेन स्नैचिंग की और इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने भी दोनों की धुनाई की, हालांकि पुलिस उन्हें थाना लायी.