Advertisement
महिला शराब तस्कर ने किया न्यायालय में सरेंडर
पटना : पुलिस दबिश के बाद महिला शराब तस्कर रेखा देवी ने गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. रेखा देवी सालिमपुर अहरा में रहती है. वह कारगिल चौक पर लिट्टी की दुकान लगाती थी. उसके ठेले के पास से शराब की 22 बोतलें बरामद की गयीं थीं. […]
पटना : पुलिस दबिश के बाद महिला शराब तस्कर रेखा देवी ने गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. रेखा देवी सालिमपुर अहरा में रहती है. वह कारगिल चौक पर लिट्टी की दुकान लगाती थी. उसके ठेले के पास से शराब की 22 बोतलें बरामद की गयीं थीं. गांधी मैदान पुलिस ने उसे पकड़ा था और गिरफ्तार कर थाना लायी थी.
इसके बाद उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच सोमवार को वह बाथरूम जाने के बहाने निकली और पुलिसकर्मियों को झांसा देकर भाग निकली. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. उसके पति को भी पुलिस शराब के मामले में खोज रही है. वह अब भी फरार है. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी बिहार के बाहर से शराब लाते थे और उसकी बिक्री करते थे. इसके बाद ताबड़ताेड़ छापेमारी की गयी और फिर रेखा देवी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि रेखा देवी ने सरेंडर कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पटना : एयरपोर्ट स्थित पीएचइडी कार्यालय के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मनीष चंद्र झा को फंसाने के लिए उनके ही कर्मचारी पत्राचार लिपिक मो निजाम ने साजिश रची और उनके अलमारी के नीचे दो बोतल शराब रख पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने शराब बरामद कर ली.
इस मामले में इंजीनियर फंस गये, लेकिन प्रथमदृष्टया जांच में ही यह बात सामने आ गयी कि इंजीनियर को फंसाने की किसी ने सुनियोजित साजिश रची है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और फिर सारी कहानी सामने आ गयी. मामले में पत्राचार लिपिक मो निजाम को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उसकी निशानदेही पर राजाबाजार निवासी व चपरासी राजेश कुमार और शराब सप्लायर व हॉकर पिंटू को पकड़ लिया गया. इंजीनियर हमेशा काम को लेकर लिपिक मो निजाम को डांटते थे. इससे वह काफी गुस्से में था. इसी बीच पीएचइडी कार्यालय में शराब पीने के क्रम में वहां के क्लर्क समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से मो निजाम को शराब रख कर फंसाने की तरकीब निकाली और उसने चपरासी राजेश से शराब की बोतल का इंतजाम करने को कहा. उसे तीन हजार रुपये भी दिये. राजेश ने पिंटू की मदद से दो बोतल शराब का इंतजाम तीन हजार रुपये देकर कर लिया और फिर उसे 20 मई की सुबह पौने दस बजे अलमारी के नीचे रख दिया. इसके बाद उन लोगों ने तीन बजे फोन कर पुलिस को जानकारी दी कि पीएचइडी कार्यालय में इंजीनियर भी शराब रखते हैं और पीते हैं. उस समय इंजीनियर कार्यालय में ही थे.
इसके साथ ही यह कहा कि अगर विश्वास न हो तो तलाशी ले ली जाये. सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस तुरंत ही वहां पहुंची और जांच करने के दौरान अलमारी के नीचे रखी दो बोतल शराब बरामद कर ली. इसके साथ ही शराब की बोतल के साथ एक कागज भी बरामद किया गया, जिसमें एक मोबाइल नंबर अंकित था और यह जानकारी दी गयी थी कि पहले का तीन हजार व अभी के दो बोतल का तीन हजार मिला कर छह हजार होता है.
वे उक्त पैसों को अपने चालक मनीष के हाथों से भेज दें. इस कागज के बाद ही पुलिस को शक हुआ और इंजीनियर से भी पूछताछ हुई. जिसमें उन्होंने बताया कि वे शराब पीते तक नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement