27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं का मूल्यांकन, बार कोडिंग की नहीं बिना जांचे वापस लौट रहीं उत्तर पुस्तिकाएं

पटना : विषय : साइंस, बैग नंबर : 2035394, पाली : प्रथम. विषय : संस्कृत, बैग नंबर : 2045108, पाली – प्रथम. दोनों मिला कर उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 17 हैं. इन उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग करना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भूल गयी. अब जब ये उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र पर गयीं तो केंद्राधीक्षक […]

पटना : विषय : साइंस, बैग नंबर : 2035394, पाली : प्रथम. विषय : संस्कृत, बैग नंबर : 2045108, पाली – प्रथम. दोनों मिला कर उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 17 हैं. इन उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग करना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भूल गयी. अब जब ये उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र पर गयीं तो केंद्राधीक्षक ने बिना बार कोडिंग के मूल्यांकन करवाने से इनकार कर दिया. फिर उत्तर पुस्तिकाएं वापस समिति कार्यालय भेज दी गयीं. यह स्थिति कोई एक केंद्र की नहीं, बल्कि कई केंद्रों की है. भले मैट्रिक का मूल्यांकन समाप्त हो गया हो, लेकिन अब बिना मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिकाएं वापस आ रही हैं.
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग की गयी थीं. फिर भी हजारों उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग नहीं हो सकीं. ऐसे में केंद्रों पर बिनाबार कोड के ही उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गयीं. जिन केंद्रों पर पहले पकड़ में आ गयी, वहां से पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं आ गयीं. सूत्रों की मानें तो हर दिन ऐसी 20 से 30 उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ में आ रही हैं.
बार कोड के अलावा ऐसे भी मामले पकड़ में आ रहे हैं जिनके फ्लाइंग स्लिप नहीं हैं. समिति सूत्रों की मानें तो परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ के आधे भाग को हटा कर समिति अपने पास रख ली थी. यह आधा भाग यानी फ्लांइग स्लिप उत्तर पुस्तिकाओं का नहीं मिल रहा है. बिना फ्लाइंग स्लिप वाली उत्तर पुस्तिकाएं साइंस विषय की अधिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें