Advertisement
पटना की सड़कों पर ट्रैफिक को कमांड करते दिखेगा बाइकर गर्ल्स गैंग
क्विक रिस्पांस ट्रैफिक टीम के रूप में काम करेंगी लड़कियां अनुपम कुमारी पटना : सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाते हुए पुलिसकर्मियों को तो आपने देखा होगा, पर अब जल्द ही राजधानी की सड़कों पर बाइकर गर्ल्स गैंग भी ट्रैफिक समस्या से निजात दिलायेगा. कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस कुछ इसी तरह की तैयारी […]
क्विक रिस्पांस ट्रैफिक टीम के रूप में काम करेंगी लड़कियां
अनुपम कुमारी
पटना : सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाते हुए पुलिसकर्मियों को तो आपने देखा होगा, पर अब जल्द ही राजधानी की सड़कों पर बाइकर गर्ल्स गैंग भी ट्रैफिक समस्या से निजात दिलायेगा. कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस कुछ इसी तरह की तैयारी में है. इसको लेकर शहर में बाइकर गर्ल्स गैंग तैयार किये जा रहे हैं.
क्या है कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस :
कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस नेवी, आर्मी, और एयरफोर्स इकाई के साथ मिल कर काम कर रही है. यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट के रूप में पूरे देश में इसके 17 निदेशालय हैं.
यह एनसीसी हेड क्वार्टर ग्रुप से जुड़ कर छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीम तैयार कर रही है. राजधानी में क्विक रिस्पांस टीम के रूप में अब तक डेढ़ हजार लड़के-लड़कियों के ग्रुप बनाये गये हैं. ये ग्रुप नगर निगम के 75 वार्डों में काम कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की घटना होने पर इनकी मदद ली जाती है. इस ग्रुप में करीब 450 लड़कियां काम कर रही हैं. 14 जनवरी को नाव हादसे में इस ग्रुप की मदद ली गयी थी.
दिया गया है प्रशिक्षण : इन लड़कियों को कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें बाइक चलाने की ट्रेनिंग के अलावा सिंगल मूव व भीड़ में कैसे बाइक चलानी है,इसकी भी ट्रेनिंग दी गयी है. उनका लाइलेंस भी बनाया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से उन्हें आइ कार्ड भी दिया गया है, ताकि उनके द्वारा
काम करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.
क्विक रिस्पांस टीम के बाद अब क्विक रिस्पांस ट्रैफिक टीम के रूप में बाइकर गर्ल्स गैंग तैयार किये जा रहे हैं, जो जल्द शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायेगा. शहर में लगनेवाले जाम की सूचना मिलते ही लड़कियों का बाइकर ग्रुप 15 मिनट के अंदर पहुंच जायेगा और जाम से मुक्ति दिलायेगा. ये लड़कियां सीधे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेंगी और कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर जाम स्थल पर पहुंचेंगी. वर्तमान में शहर में 15 लड़कियों का ग्रुप तैयार किया गया है. इनमें सात लड़कियां ऑन पेपर काम कर रही हैं. वर्तमान में तेजस्वनी, सरोज प्रिया मिश्रा, अंकिता सिन्हा, रितिका काम कर रही हैं.
ऐसे होता है चयन : कम्युनिटी पुलिस के जरिये इन लड़कियों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिये किया जाता है. पास होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दिलायी जाती है. उसके बाद आइ कार्ड दिया जाता है. प्रत्येक महीने इनको ट्रेनिंग दी जाती है. आपदा प्रबंधन की हर जानकारी ट्रेनिंग के जरिये समय-समय पर इन्हें दी जाती है. इच्छुक लड़कियां गांधी मैदान स्थित ट्रैफिक एसपी कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं.
जल्द ही शहर की लड़कियां ट्रैफिक समस्या से निजात दिलायेंगी. वर्तमान में 15 लड़कियों के ग्रुप काे ट्रेनिंग दी गयी है. सात लड़कियां ट्रायल के तौर पर काम कर रही हैं. बाइकर गर्ल्स गैंग के रूप में इन लड़कियों को तैयार किया जा रहा है, ताकि लड़कियां शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिला सकें.
धीरज कुमार, संयोजक, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement