पटना : बिहार में 21 मई को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह से हो रही है. राज्य के 35 जिलों में कुल 69 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती चल रही है. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक सभी केंद्रों से परिणाम आ जायेंगे. हालांकि कई जगहों से परिणाम आने लगे हैं. आयोग के सचिव ने मीडिया को बताया है कि मंगलवार दोपहर दो बजे तक सात नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों के परिणाम आ जाने की उम्मीद है. सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. खासकर महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतगणना जारी है.
मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड संख्या चार से हरिओम विजयी रहे हैं, वार्ड पांच से सिमकुमारी, वार्ड तीन से राकेश कुमार, दो से गायत्री चौधरी, वार्ड 9 से अनामुल हक विजयी रहे हैं. बक्सर जिले डुमरांव के वार्ड नंबर 2 से शारदा देवी, बनमनखी नगर पंचायत पूर्णिया वार्ड नंबर एक से नीतेश जायसवाल, वार्ड नंबर-2 से अजय सिंह, वार्ड नंबर 3 से रामदेव सहनी और वार्ड नंबर 4 से नरेश यादव चुनाव जीत चुके हैं.
वहीं किशनगंज जिले के वार्ड नंबर वार्ड नंबर 22 से कलीमुद्दीन, जिले के बहादुरगंज के वार्ड नंबर दो से राजीव कुमार सिन्हा, वार्ड नंबर 3 नुज़हत परवीन विजयी घोषित हुए हैं. वार्ड नंबर 30 से 450 वोट से दीपाली सिंह जीती. वार्ड नंबर 17 से परवेज आलम उर्फ गुड्डू 14 वोट के विजयी हुए हैं. वार्ड नंबर 27 से पंकज कुमार साह उर्फ मानू 251 मतों से विजयी. वार्ड नंबर 26 से मनीष जालान जीते वार्ड नंबर 32 से आमना बेगम, वार्ड नंबर 34 से चुनाव जानकी देवी जीत गयी हैं. वार्ड नम्बर 28 से पिंकी देवी, वार्ड 24 से सुशांत गोप विजयी घोषित हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
नगर निगम के चुनाव में अब नहीं है सादगी