Advertisement
मोदी ने तेजस्वी, तेजप्रताप व मीसा को ललकारा, कहा हिम्मत है तो करें घोषणा उनकी नहीं है संपत्ति
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, मंत्री तेजप्रताप व सांसद मीसा भारती में अगर हिम्मत है तो घोषणा करें कि दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बिजवासन, सैनिक फार्म, औरंगाबाद व पटना में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की बेनामी प्रॉपर्टी इनकी नहीं हैं ताकि प्रर्वतन […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, मंत्री तेजप्रताप व सांसद मीसा भारती में अगर हिम्मत है तो घोषणा करें कि दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बिजवासन, सैनिक फार्म, औरंगाबाद व पटना में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की बेनामी प्रॉपर्टी इनकी नहीं हैं ताकि प्रर्वतन निदेशालय इन्हें जब्त कर सके. लालू प्रसाद को अपने उन लोगों से पूछना चाहिए कि उनके कितने ठिकानों पर छापा पड़ा जिन्होंने इनके परिवार को खोखा कंपनियों के जरिये करोड़ों की बेनामी संपत्ति सौंपी है.
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को डिलाइट कंपनी और दो सौ करोड़ की जमीन देने वाले प्रेमचन्द गुप्ता और उनके बेटों गौरव गुप्ता व विशाल गुप्ता से पूछें कि उनके कितने ठिकानों पर छापेमारी हुई. दिल्ली की न्यू फ्रेन्ड्स कॉलोनी में 115 करोड़ की बेनामी संपत्ति देने वाले अशोक बंथिया और सैनिक फार्म देने वाले विवेक नागपाल तथा पटना में करोड़ों की जमीन देने वाले ओम प्रकाश कत्याल से पूछना चाहिए कि उनके किन-किन ठिकानों पर आइटी ने छापेमारी की.
मोदी ने कहा कि मीसा भारती को बिजवासन में फार्म हाउस देने वाले जैन बंधु जो 8 हजार करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है और जिनके एक फार्म हाउस को इडी ने जब्त किया है उनसे पूछना चाहिए कि उनके कितने ठिकानों पर आयकर ने छापा मारा. अगर लालू प्रसाद इन सभी लोगों के ठिकानों का गिनती कर लें तो उन्हें छापेमारियोंं की सभी जगह मालूम हो जायेगी. दरअसल लालू प्रसाद को आइटी छापेमारी की पल पल की खबर थी.
पिछले एक पखवारे से घर से नहीं निकलने वाले लालू प्रसाद बेनामी संपत्ति के खुलासे के बाद इस कदर घबराहट में हैं कि केन्द्र सरकार को गिराने, ढाहने की धमकी दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement