पटना : बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट बम के बाद प्रदेश बीजेपी में घमसान मच गया है. शत्रुघ्न सिन्हा के लालू के समर्थन वाले ट्वीट के बाद बीजीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रु पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह जरूरी नहीं कि जो शख्स मशहूर है, उस परएतवार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किये जाये.
ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 22, 2017
सुशील मोदी ने आगे लिखा है कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के शत्रु कूद पड़े. इससे पूर्व शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर यह कहा है कि नकारात्मक राजनीति और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है, उस पर अब विराम लगना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा है कि लालू यादव, अरविंद केजरीवाल या सुशील मोदी, आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए.
जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ' शत्रु' कूद पड़े ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 22, 2017
बिहारी बाबू ने एक साथ कई ट्वीट कर बिहार में सियासी तूफान ला दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके ट्वीटमें जहां लालू प्रसाद के प्रति नरमी दिख रही है, वहीं बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के प्रति तल्खी. शत्रु ने ट्वीट में राजनेताओं को बयानबाजी से परहेज करने की सलाह दी है. शत्रुघ्न सिन्हा हाल की राजनीतिक घटनाओं को संदर्भित करते हुए अपनी बात ट्वीटर के जरिये सबके सामने रखा है. उन्होंने लिखा है कि अब आप लोग अपनी बयानबाजी बंद कीजिए या पैक अप कर लीजिए. शत्रु ने लिखा है कि आपलोग मीडिया के सामने एक से एक सनसनीखेज कहानियां गढ़कर लोगों को जो दे रहे हैं, वह अब बहुत हो चुका है. इस तरह की राजनीति करना बंद कीजिए.
यह भी पढ़ें-
लालू, केजरीवाल और सुशील मोदी पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- अब बस कीजिए