Advertisement
पटना, सीवान सहित छह जिलों में 20 अमीन हुए प्रतिनियुक्त
पटना : अमीनों की कमी को लेकर भूमापी से संबंधित मामले सहित अन्य योजनाओं के कार्यों के निष्पादन में कठिनाई को लेकर विभिन्न चकबंदी निदेशालय में तैनात संविदा पर कार्यरत अमीन को विभिन्न जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने 20 अमीनों को पटना, वैशाली, दरभंगा, पूर्णिया, सीवान व मुंगेर […]
पटना : अमीनों की कमी को लेकर भूमापी से संबंधित मामले सहित अन्य योजनाओं के कार्यों के निष्पादन में कठिनाई को लेकर विभिन्न चकबंदी निदेशालय में तैनात संविदा पर कार्यरत अमीन को विभिन्न जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने 20 अमीनों को पटना, वैशाली, दरभंगा, पूर्णिया, सीवान व मुंगेर जिले में प्रतिनियुक्त किया है.
इसके अलावा गोपालगंज, बक्सर, आरा, रोहतास, कैमूर जिले में चकबंदी कार्यालय में संविदा पर कार्यरत 34 अमीनों को सप्ताह में दो दिन मापी कार्यों के संपादन के लिए उसी जिले के विभिन्न अंचलों में प्रतिनियुक्त किया जा सकेगा. प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व बुधवार को मापी काम के लिए विभिन्न अंचलों में तैनात करने के लिए कहा गया है.
राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने संबंधित जिले के डीएम को चकबंदी निदेशालय में कार्यरत अमीनों की सेवा भूमापी के लिए विभिन्न अंचलों में प्रतिनियुक्त करने के संबंध में कहा है. ताकि भूमापी के अलावा अभियान बसेरा व अभियान भूमि दखल देहानी से संबंधित काम का निष्पादन हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement