Advertisement
जांच केंद्र के पास दलाल सक्रिय डॉक्टरों को जारी किया अलर्ट
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इन दिनों दलालों का जमावड़ लग रहा है. यह दलाल भोले भाले मरीजों को बहला फुसला कर दूसरे अस्पताल या फिर जांच सेंटर में भेजते हैं. इतना ही नहीं दलाल मशीन खराब होने की झूठी अफवाह भी फैलाते हैं. इस तरह का मामला आइजीआइएमएस प्रशासन को लगातार मिल […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इन दिनों दलालों का जमावड़ लग रहा है. यह दलाल भोले भाले मरीजों को बहला फुसला कर दूसरे अस्पताल या फिर जांच सेंटर में भेजते हैं.
इतना ही नहीं दलाल मशीन खराब होने की झूठी अफवाह भी फैलाते हैं. इस तरह का मामला आइजीआइएमएस प्रशासन को लगातार मिल रहा है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों के डॉक्टरों को अलर्ट जारी किया है. खासकर एमआरआइ, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच सेंटर के अधिकारियों को अलर्ट रखने की सूचना दी है.
आइजीआइएमएस के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि शनिवार को एमआरआइ मशीन खराब होने की सूचना दी थी, इससे मरीजों के बीच हड़कंप मच गया आनन-फानन में मरीज दूसरे जांच सेंटर जाने लगे. उन्होंने कहा कि दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement