Advertisement
कृषि रोड मैप का ड्राफ्ट जल्द
सीएम ने देखा िवभागों का प्रेजेंटेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर पटना : कृषि रोड मैप 2017-22 को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विभिन्न विभागों ने प्रेजेंटेशन दिया. विभागों ने कृषि रोड मैप के लक्ष्य के साथ-साथ उपलब्धियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में साढ़े चार घंटे […]
सीएम ने देखा िवभागों का प्रेजेंटेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर
पटना : कृषि रोड मैप 2017-22 को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विभिन्न विभागों ने प्रेजेंटेशन दिया. विभागों ने कृषि रोड मैप के लक्ष्य के साथ-साथ उपलब्धियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में साढ़े चार घंटे चली इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सब्जियों के उत्पादन में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्राथमिकता दी जाये. इसके लिए कृषि विभाग को अपनी मानसिकता बनानी चाहिए और इसे बढ़ावा देना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप का ड्राफ्ट जारी होने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में राज्य के सभी जिलों के किसानों का किसान समागम कराया जाये और उनके सुझाव भी लिये जायें. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि रोड मैप पर सुझाव देने के लिए लोक
संवाद का भी आयोजन किया जायेगा. कृषि रोड मैप पर सुझाव देने के लिए लोक संवाद के आयोजन की तारीख की घोषणा सरकार अखबारों के जरिये करेगी. कृषि रोड मैप 2017–2022 को लेकर कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन, सहकारिता, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, ऊर्जा, पर्यावरण व वन, उद्योग, गन्ना उद्योग, ग्रामीण कार्य, राजस्व व भूमि सुधार और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अपना-अपना प्रजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री ने सभी प्रजेंटेशन को बारिकी से देखा और उसपर बिंदुवार चर्चा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि रोड मैप 2012–2017 में जिन बिंदुओं पर कठिनाई हुई है, उनका विस्तार से चर्चा करनी चाहिए, ताकि 2017–2022 के कृषि रोड मैप में उन कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और उसे दूर किया जा सके.
प्रेजेंटेशन में शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार राय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मुख्यमंत्री के पूर्व कृषि सलाहकार डॉ मंगला राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, कृषि के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, कृषि रोड मैप से जुड़े सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और कृषि रोड मैप से जुड़े विभागों के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
इसी महीने जारी हो सकता है कृषि रोड मैप का ड्राफ्ट
सूत्रों की मानें तो कृषि रोड मैप 2017-22 का ड्राफ्ट इसी महीने या फिर जून में जारी हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रेजेटेंशन देख कर उस पर लगभग अपनी सहमति दे दी है. ड्राफ्ट जारी होने के बाद इस पर किसानों की राय ली जायेगी. साथ ही लोक संवाद आयोजित कर इस पर सुझाव लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement