27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी मैट : आरक्षणवाली सीटों को आरक्षण कोटि से ही भरा जायेगा

पटना : प्रदेश भर के तमाम मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में नामांकन लेने के लिए पीजी मैट की द्वितीय काउंसेलिंग शनिवार से शुरू कर दी गयी है. पहले दिन काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को 10 बजे बुलाया गया था. लेकिन सीट मैट्रिक्स यानी सीट डिस्ट्रिब्यूशन के कारण काउंसेलिंग तीन बजे से शुरू हुई. द्वितीय […]

पटना : प्रदेश भर के तमाम मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में नामांकन लेने के लिए पीजी मैट की द्वितीय काउंसेलिंग शनिवार से शुरू कर दी गयी है. पहले दिन काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को 10 बजे बुलाया गया था. लेकिन सीट मैट्रिक्स यानी सीट डिस्ट्रिब्यूशन के कारण काउंसेलिंग तीन बजे से शुरू हुई.
द्वितीय काउंसेलिंग के लिए सरकार के निर्देश पर बीसीइसीइ द्वारा संशोधित संकल्प नीति भी काउंसेलिंग से पहले जारी की गयी है. इस संकल्प नीति के अनुसार अखिल भारतीय कोटे से ओबीसी सीटों को राज्य आरक्षण कोटि के अनुरूप इबीसी व बीसी के बीच बांटा जाना है. इसके अलावा रिक्त सीटों को राज्य की सीट का दर्जा दिया जायेगा. 50% परआरक्षण कोटि के तहत नामांकन लिया जायेगा. वहीं बची हुई 50 फीसदी सीटों पर ओपेन टू ऑल के अनुसार नामांकन लिया जायेगा.
देर शाम तक चलती रही काउंसेलिंग
काउंसेलिंग देर से शुरू होने के कारण देर शाम तक चलती रही. काउंसेलिंग के लिए प्रदेश भर से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. लगभग सौ अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए आये थे. काउंसेलिंग के पहले प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल सिन्हा ने बताया कि काउंसेलिंग सरकार की संकल्प नीति के अनुसार ही ली जायेगी. संकल्प नीति को बीसीइसीइ की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें