पटना : बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग चौराहे पर स्थित जीवी मॉल में आज तड़के सुबह आग लग गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास किया. आग जीवी मॉल के उस हिस्से में लगी है, जो हिस्सा बोरिंग रोड के एएन कॉलेज वाले रास्ते से दिखता है. गनीमत यह रही कि मॉल की सारी दुकानें बंद थी. इस अगलगी में कई दुकानें और कई कोचिंग संस्थान जलकर खाक हो गये हैं. ग्राउंड फ्लोर से उठी आग ने पूरी पांच मंजिला इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. मॉल में दर्जनों दुकानें, ऑफिस और कोचिंग संस्थान चलते हैं. सूचना के बाद दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. आग लगने की कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पूरे मॉल के इलाके को पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारों तरफ से घेर लिया है. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जीवी मॉल पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित है. इसमें खाने-पीने के रेस्टोरेंट के साथ कई मीडिया कार्यालय और स्पा के साथ कपड़े की दर्जनों दुकानें हैं. जीवी मॉल के ठीक बगल में पेट्रोल पंप है. एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा लिया गया है. फायर ब्रिगेड की अभी पांच गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं.
आग की सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. सभी स्थानीय दुकानदार जमा हो गये हैं. बोरिंग रोड चौराहा पूरी तरह जाम हो गया है. जीवी मॉल का पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया है, वहीं दूसरी ओर आग ने मॉल के अगले भाग को भी अपने चपेट में ले लिया है.
यह भी पढ़ें-
पटना में भयंकर अगलगी में 150 घर जले, 23 बार कॉल करने पर पहुंचा फायर ब्रिगेड