35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक ठेके पर होगी सफाई, पिछड़ते रहेंगे बिहार के स्टेशन

पटना: रेलवे में निजीकरण का दौर तेजी से चल रहा है. यही वजह है कि क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हो गये हैं, इतना ही नहीं जब तक रेलवे में ठेके पर सफाई की व्यवस्था चलती रहेगी, तब तक स्टेशनों की सफाई सही मायने में नहीं हो पायेगी. इसका ताजा उदाहरण बिहार के दरभंगा और […]

पटना: रेलवे में निजीकरण का दौर तेजी से चल रहा है. यही वजह है कि क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हो गये हैं, इतना ही नहीं जब तक रेलवे में ठेके पर सफाई की व्यवस्था चलती रहेगी, तब तक स्टेशनों की सफाई सही मायने में नहीं हो पायेगी. इसका ताजा उदाहरण बिहार के दरभंगा और पटना जंकशन स्टेशन की रैंकिंग देख कर लगाया जा सकता है.

ये बातें एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहीं. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से 7वें जोनल महिला सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को चिरैयाटांड़ पुल के समीप रेलवे कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाॅल में किया गया. इसीआर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में पूमरे के पांचों मंडलों की महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बातचीत के दौरान शिव गोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार से न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुराने पेंशन को लागू करने, सातवें वेतन आयोग के बकाये भत्ते व अन्य देय सुविधाएं आदि को लागू करने की बात चल रही है. बहुत जल्द कर्मचारियों के हित में फैसला आयेगा. इसके अलावा पटना जंकशन पर इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम आदि जो समस्याएं हैं, उन्हें रेलवे बोर्ड तक रखा जायेगा. शाखा मंत्री सुनील सिंह व युवा सचिव नीरज कुमार ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता मृदुला कुमारी ने किया.

क्यों पिछड़ा पटना, मिलेंगे जीएम से : इधर इसीआर के महामंत्री शशिकांत पांडेय ने कहा कि पटना जंकशन और दरभंगा स्टेशन की सफाई में रैंकिंग काफी खराब है, इस बात को लेकर वह अपने कर्मचारी यूनियन के साथ पूमरे के महाप्रबंधक से मिलेंगे. साथ ही रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व संरक्षा का मुद्दा भी उठायेंगे. मौके पर मीडिया प्रभारी एके शर्मा, एससी त्रिवेदी, किशोर सिंह सेंगर, अजयमणि तिवारी, नीरज कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे. साथ ही संगठन को मजबूत करने की शपथ ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें