Advertisement
पूर्व विधायक के घर से 25 लाख के जेवरात की चोरी
वारदात. गृहस्वामिनी पटना अपनी बेटी-दामाद से मिलने गयी थीं बख्तियारपुर : चोरों ने बुधवार की रात पूर्व विधायक स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह उर्फ पप्पू बाबू के मकान को पूरी तरह खंगाल डाला और घर में रखे सोने, हीरे व चांदी के लगभग 25 लाख के जेवरात पर हाथ साफ दिया. हैरतअंगेज बात यह है की घर […]
वारदात. गृहस्वामिनी पटना अपनी बेटी-दामाद से मिलने गयी थीं
बख्तियारपुर : चोरों ने बुधवार की रात पूर्व विधायक स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह उर्फ पप्पू बाबू के मकान को पूरी तरह खंगाल डाला और घर में रखे सोने, हीरे व चांदी के लगभग 25 लाख के जेवरात पर हाथ साफ दिया.
हैरतअंगेज बात यह है की घर की रखवाली करनेवाला व्यक्ति छत पर सोया था, लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी. जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक की पत्नी विद्यावती देवी पुरानी बाइपास स्थित अपने मकान में अकेली रहती हैं. उनके पुत्र रवि शंकर सिंह जहान्वी पटना में रहते हैं. पूर्व विधायक की पत्नी घर को एक रखवाले के हवाले कर अपनी बेटी और दामाद से मिलने पटना चली गयीं. इस दौरान मकान को खाली देख रात में चोर चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे और कमरे व अलमारी का ताला तोड़ सोने, हीरे व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी गये सामान की कीमत करीब 25 लाख बतायी जा रही है.
पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना दिये जाने के बाद पूर्व विधायक के पुत्र पटना से बख्तियारपुर पहुंचे. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस की सूचना पर एसएफएल की टीम वहां पहुंची तथा और घटनास्थल पर मौजूद फिंगर प्रिंट और अन्य सबूतों को इकठ्ठा किया. घटना को लेकर पूर्व विधायक के पुत्र रवि शंकर सिंह जहान्वी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
फुलवारीशरीफ. चोरों ने ब्यूटी मोबाइल दुकान का शटर उखाड़ कर पचास मोबाइल और 25 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. चोरी की वारदात बुधवार की देर रात रामकृष्णा नगर बाजार में हुई. दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. गुरुवार की अहले सुबह मॉर्निंग वाक करनेवाले लोगों ने मोबाइल से उसे दुकान में चोरी की सूचना दी. दुकान पहुंचने पर देखा कि चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर विभिन्न कंपनियों के 50 पीस मोबाइल और 25 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. मोबाइल की कीमत एक लाख से अधिक होगी.
थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि दुकान के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.
दानापुर. चोरों ने बुधवार की रात रूपसपुर थाने के रंजन पथ निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी शंकर कुमार भट्टाचार्य के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली . गृहस्वामी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे उठा. अपने कमरे का दरवाजा खोला, तो नहीं खुला. इसके बाद फोन कर अपने किरायेदार को बुलाया, तो उसने दरवाजा खोला. दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अलमारी टूटी थी और कमरे में सामान बिखरा था.अलमारी से 25 हजार नकद, चांदी के चार सिक्के व एक सोने का सिक्का समेत अन्य कीमती सामान गायब थे. सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement