35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार जवाब दें : भूपेंद्र यादव

नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद भूपेंद्र यादव ने पटना में पार्टी के दफ्तर पर राजद कार्यकर्ताओं की ओर से किये गये हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हमला लोकतंत्र में निंदनीय है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें इस बात को नहीं भूलना […]

नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद भूपेंद्र यादव ने पटना में पार्टी के दफ्तर पर राजद कार्यकर्ताओं की ओर से किये गये हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हमला लोकतंत्र में निंदनीय है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि देश में भ्रष्टाचार मुक्त लोकतंत्र रहेगा, तभी सबका विकास होगा.
नीतीश कुमार जवाब दें भ्रष्टाचारी कौन है,क्यों अब तक मौन हैं ? भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आज भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही बड़ी लड़ाई के बीच सवाल यह खड़ा होता है कि क्या राजद के लोग अपने आपको इतना संकीर्ण कर लेंगे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का जवाब हिंसक तरीके से देंगे ? क्या इसे लोकतांत्रिक ढंग माना जायेगा कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय पर जाकर कपड़े उतारकर लाठी-डंडे चलाए जाएं? क्या इसको लोकतंत्र माना जायेगा कि सामाजिक न्याय के समस्त विषयों को पीछे छोड़, भ्रष्टाचार के सर्मथन में हिंसा का सहारा लिया जाए? ये समय देश की जनता की इस इच्छा को समझने का है कि देश में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन आना चाहिए.
नोटबंदी के कदम का विरोध करने वालों के घर अगर आज काला धन मिल रहा है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें