Advertisement
सहोदर भाइयों को गोली मारने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
अमित गिरि को आये थे मारने फायरिंग की तो दोनों सहोदर भाई हो गये थे घायल वांटेड बॉस ऑफ पटना ग्रुप ने दिया घटना को अंजाम पटना : राजीव नगर में मंगलवार की देर रात फायरिंग में घायल हुए सहोदर भाइयों के मामले में पुलिस ने करण और दीपक को गिरफ्तार किया हैं. ये दोनों […]
अमित गिरि को आये थे मारने फायरिंग की तो दोनों सहोदर भाई हो गये थे घायल
वांटेड बॉस ऑफ पटना ग्रुप ने दिया घटना को अंजाम
पटना : राजीव नगर में मंगलवार की देर रात फायरिंग में घायल हुए सहोदर भाइयों के मामले में पुलिस ने करण और दीपक को गिरफ्तार किया हैं. ये दोनों वांटेड बॉस ऑफ पटना ग्रुप के सदस्य हैं. ग्रुप के सरगना शिवम व शुभम अपने साथियों के साथ अमित गिरि की हत्या करने आये थे और इसी दौरान उन लोगों ने फायरिंग की, तो नारायण पाठक (30 वर्ष) और विष्णुकांत पाठक (25 वर्ष) घायल हो गये थे. यह घटना राजीव नगर रोड नंबर 16 में हुई थी. दोनों ही पुजारी है. घटना के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन की, तो यह जानकारी मिली कि अमित की कोई गर्लफ्रेंड है और शिवम और शुभम उसके पीछे पड़े थे. इसी बात को लेकर अमित गिरी का इन दोनों से विवाद हुआ था.
लड़की के चक्कर में अमित से हुआ था ग्रुप के सरगना शिवम और शुभम का विवाद
मंगलवार की शाम ये लोग राजीव नगर में अमित को पीटने आये थे. उस समय अमित गिरी गांजा पी रहा था और उसके साथ और भी लोग थे. अमित गिरि उस समय भारी पड़ा और इन लोगों को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद यह गिरोह फिर से हथियार से लैस होकर तैयारी के साथ पहुंचा. इसके बाद उसने अमित को देख कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस गोलीबारी में दोनों भाई घायल हो गये. इधर मामले में शिवम, शुभम समेत एक दर्जन युवकों को नामजद आरोपित बनाया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में शिवम और शुभम की अमित से दुश्मनी थी और इसी के कारण हमला किया गया था. इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement