Advertisement
अभियान जारी रहते ही पार्किंग में फिर से जमने लगीं दुकानें
अतिक्रमण हटाओ अभियान. दूसरे दिन दिखावे की कार्रवाई पंत भवन से राजापुर पुल तक फुटपाथ से लेकर वाहन पार्किंग तक लग गया दुकानों का जमघट पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान की हवा निकलती दिखाई दे रही है. बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड पर चलाये गये अभियान के दूसरे ही दिन चौराहा के समीप दो […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान. दूसरे दिन दिखावे की कार्रवाई
पंत भवन से राजापुर पुल तक फुटपाथ से लेकर वाहन पार्किंग तक लग गया दुकानों का जमघट
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान की हवा निकलती दिखाई दे रही है. बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड पर चलाये गये अभियान के दूसरे ही दिन चौराहा के समीप दो पार्किंग को छोड़ कर बाकी पर धीरे-धीरे फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. मंगलवार की शाम होते-होते पंत भवन से लेकर राजापुर पुल तक दोनों तरफ फुटपाथ से लेकर वाहन पार्किंग तक दुकानों का जमघट लग गया. वहीं, निगम ने दूसरे दिन केवल दिखावे के लिए अभियान चलाया.
निगम की टीम सड़क पर मात्र दो-तीन घंटे के लिए उतरी और कुछ अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया और फिर वापस लौट गयी. इसके बाद बोरिंग रोड चौराहे के आस-पास मुख्य पार्किंग जगह को छोड़ पर पूरे सड़क पर एक बार फिर से स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा लीं. फुटपाथी दुकानदारों के बीच इस बात को लेकर चर्चा थी कि 18 तक अभियान चलेगा. तब तक हटाये रखा जायेगा. 19 से फिर पुरानी जगह पर लगाने से कोई नहीं रोकेगा.
निगम टीम ने दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने के लिए बोरिंग रोड चौराहा से लेकर एएन काॅलेज तक ड्राइव चलाया. इस दौरान एक जेसीबी, एक टीपर, दो ट्रैक्टर के साथ मजदूरों की टीम थी. निगम की टीम के साथ जिला प्रशासन की ओर से दो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवान थे. निगम के अनुसार अभियान लगभग तीन घंटे का था. दिन के साढ़े 11 बजे से लेकर लगभग तीन बजे तक टीम ने सड़क व फुटपाथ को खाली कराया. इस दौरान चार ठेलाें को जब्त किया गया और साढ़े सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. नूतन राजधानी अंचल के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने निगम की टीम को देख कर कर ही अपना रास्ता नाप लिया, जबकि जो लोग हटे नहीं थे, उनको निगम की टीम ने हटा दिया.
आज फिर चलेगा अभियान : सोमवार को निगम ने राजपुर पुल तक अतिक्रमण हटाया था, लेकिन मंंगलवार को फिर से सड़क पर चाय, मुर्गा, जूस से लेकर आइसक्रीम की दुकानें लग गयीं थीं. निगम के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को फिर यहां अतिक्रमण हटाया जायेगा.
विरोध करने वाली महिला पर प्राथमिकी
पटना. बोरिंग रोड एएन कॉलेज की सड़क पर अतिक्रमण का विरोध करने वाली एक महिला पर नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. नूतन राजधानी अंचल के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि महिला समझाने के बाद भी लगातार विरोध कर रही थी. इस दौरान हल्की नोक झोंक भी हुई. मजबूरन प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement