35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में, टॉप 100 परीक्षार्थियों की कॉपी की होगी रि-चेकिंग

पटना : इंटर रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. ओएमआर की गलतियों को सही कर लिया गया है. बार कोडिंग के अनुसार रिजल्ट तैयार की जा रही है. रिजल्ट तैयार करने के क्रम में उन रिजल्टों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें अंक सबसे अधिक है. जिन बार कोडिंग वाले रिजल्ट में […]

पटना : इंटर रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. ओएमआर की गलतियों को सही कर लिया गया है. बार कोडिंग के अनुसार रिजल्ट तैयार की जा रही है. रिजल्ट तैयार करने के क्रम में उन रिजल्टों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें अंक सबसे अधिक है. जिन बार कोडिंग वाले रिजल्ट में अधिक अंक है, यहीं टाॅपर लिस्ट में शामिल होंगे. ऐसे रिजल्ट को अलग रखा जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से टाॅप 100 रिजल्टों की दोबारा जांच करवायी जा रही है. इसके अलावा इस रिजल्ट मे जो भी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, उनके स्कूल और कॉलेजों से संपर्क करके 9वीं और 10वीं के रिजल्ट को देखा जायेगा.
परीक्षा में कहीं कदाचार तो नहीं हुआ : जिन परीक्षार्थियो के अंक अधिक आ रहे हैं, जो टाॅपर की सूची में शामिल हो रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों की भी समिति कार्यालय जांच करेगी. जिससे यह पता चलेगा कि परीक्षा के दौरान इन केंद्र की स्थिति क्या थी. कदाचार करते हुए इन केंद्रों से निष्कासन हुए या नहीं. इससे पता चलेगा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी नकल तो नहीं किये हैं.
जरूरत पड़ने पर बुलाया जा सकता है छात्र को : उत्तर पुस्तिका या रिजल्ट की जांच के दौरान अगर किसी छात्र के अंक पर कोई शक होगा, तो समिति ऐसे छात्रों से संपर्क करेगी. ऐसे छात्र को समिति कार्यालय बुला कर पूछताछ भी की जा सकती है.25 से 30 के बीच निकलेगा इंटर का रिजल्ट : इंटर का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में निकलेगा.
समिति की मानें, तो रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रैक्टिकल के अंक भी तमाम स्कूलों से मंगवा ली गयी है. पेंडिंग रिजल्ट को सही किया जा रहा है. समिति के अनुसार 25 से 30 मई के बीच रिजल्ट घोषित की जायेगी. इस बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल सारे स्टीम की रिजल्ट एक साथ घोषित की जा सकती है.
पुराने रिजल्ट भी देखेंगे
रिजल्ट में सबसे अधिक टाॅपर की सूची पर ध्यान दिया जायेगा, जो सही छात्र है, उन्हें ही टॉपर बनाया जायेगा. इसके लिए टाॅपर की सूची में शामिल परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की पूरी जांच होगी. उनके पुराने रिजल्ट को भी देखा जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें