Advertisement
नीट के प्रश्नपत्र लीक मामला : सेकेंड टाइम एलॉट वाले अभ्यर्थियों को केंद्र पर दिया आंसर, एडमिट कार्ड वायरल
पटना : नीट के प्रश्नपत्र लीक मामले का तार अब सीबीएसइ तक जुड़ने लगा है. सैकड़ों अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मोबाइल पर वायरल हो रहे हैं. ये वे एडमिट कार्ड हैं, जो सेंटर तक पहुंचाये गये थे. इन एडमिट कार्ड की बात करें, तो अधिकतर में अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय 8.30 […]
पटना : नीट के प्रश्नपत्र लीक मामले का तार अब सीबीएसइ तक जुड़ने लगा है. सैकड़ों अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मोबाइल पर वायरल हो रहे हैं. ये वे एडमिट कार्ड हैं, जो सेंटर तक पहुंचाये गये थे.
इन एडमिट कार्ड की बात करें, तो अधिकतर में अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय 8.30 से 9.30 बजे तक का तय किया गया था. इन अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र पर ही उत्तर उपलब्ध कराये गये थे. अभ्यर्थियों को निर्देश भी सेंटर ने दिया था. सीबीएसइ की वेबसाइट पर नीट के एडमिट कार्ड 15 दिनों पहले ही डाल दिये गये थे. जो एडमिट कार्ड सेंटर तक पहुंचाये गये थे, उसे परीक्षा के एक दिन पहले डाउनलोड किया गया था. एडमिट कार्ड पर डाउनलोड करने का समय व तारीख भी अंकित होती है.
जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रश्नों काे उत्तर दिया जाता है, उन अभ्यर्थियों को नौ बजे तक केंद्र पर आने की सलाह दी जाती है. सेंटर पर पहुंचने के बाद सेटर अभ्यर्थी को उत्तर उपलब्ध कराता है. उसके बाद सेटर तब तक केंद्र पर ही रहता है जब तक अभ्यर्थी केंद्र के अंदर प्रवेश न कर जाये. केंद्र के अंदर भी अभ्यर्थी पर सेटर नजर रखता है. अब देखने वाली बात होगी कि नीट की परीक्षा को लेकर वायरल एडमिट कार्ड में से कितने अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होता है.
सेटर और अभ्यर्थी के बीच हुई बातचीत के अंश
अभ्यर्थी – आप कहते हैं कि परीक्षा केंद्र पर आंसर मिल जायेगा. वहां कैसे देंगे आप. मुझे कितने बजे सेंटर पर आना है.सेटर – आपका समय सेंटर पर 8.30 बजे से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का है न. आपको नौ बजे तक आंसर मिल जायेगा. आप नौ बजे तक सेंटर पर आ जायें.
अभ्यर्थी – सेंटर पर जो आंसर देंगे, उसमें कैसे लिखा रहेगा. मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन से प्रश्न का क्या उत्तर है.सेटर -आपको ए, बी, सी, डी में कौन सा बुकलेट सेट मिलेगा. यह मुझे पता रहेगा. आपको आपके सेट के अनुसार ही उत्तर उपलब्ध कराया जायेगा. आपको हम उत्तर लिख कर देंगे. किस प्रश्न का कौन सा उत्तर होगा, यह हम आपको उपलब्ध करायेंगे. इससे आप प्रश्न देख कर उत्तर पहचान जायेंगे.
अभ्यर्थी – आप 8.30 बजे का ही समय क्यों चुनते हैं. इससे पहले वाले समय को क्यों नहीं चुनते हैं.
सेटर-दूसरा वाला समय हमारे लिए सही होता है. कई बार परीक्षा शुरू हाेने के एक या दो घंटे पहले प्रश्नपत्र मिल पाता है. इससे उत्तर पहुंचाने में दिक्कते हो सकती है. इस कारण हम दूसरा वाला समय ही प्रेफर करते हैं.
63 बॉक्सों को पुलिस ने किया चेक, आज एक बॉक्स को भेजा जायेगा एफएसएल
पटना : नीट का पेपर लीक करने की काेशिश में पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सीबीएसइ कार्यालय में दो घंटे तक जांच-पड़ताल की. इस दौरान 63 बॉक्सों की जांच हुई. इसमें एक बॉक्स को लेकर शक जाहिर किया गया है. सोमवार को इस बॉक्स काे पुलिस एफएसएल जांच के लिए भेजेगी. अगर रिपोर्ट में बॉक्स से टैंपरिंग की बात पुष्ट होती होती है, तो पेपर लीक का बड़ा मामला सामने आयेगा.
दोबारा रिमांड के लिए आज पुलिस देगी आवेदन : नीट पेपर लीक साजिश मामले में पुलिस मेडिकल छात्र शिव कुमार उर्फ बिट्टू और केंद्राधीक्षक अविनाश चंद्रा को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी है. सोमवार को इसके लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन करेगी. पुलिस इस प्रकरण में शिव कुमार को ही मेन खिलाड़ी मान रही है.
क्योंकि, शिवकुमार के पिता संजीव कुमार उर्फ गुरू कई सालों से इस तरह के काम में शामिल रहे हैं. रॉकी से भी जेल में हो सकती है पूछताछ : बीएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किये गये संजीव कुमार उर्फ गुरू के भांजे रॉकी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. रॉकी के जरिये पुलिस गुरू और उसके गैंग के जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement