35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 लाख दस साल में कैसे हुए 15 सौ करोड़

वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी ने लालू से पूछा रैली के दौरान राजद प्रमुख जेल में रहेंगे या बाहर यह कौन जानता है पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनको बताना चाहिए कि उनकी 46 लाख की अतिरिक्त कमाई पिछले 10 वर्षों […]

वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी ने लालू से पूछा
रैली के दौरान राजद प्रमुख जेल में रहेंगे या बाहर यह कौन जानता है
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनको बताना चाहिए कि उनकी 46 लाख की अतिरिक्त कमाई पिछले 10 वर्षों में बढ़ कर 1500 करोड़ रुपये की कैसे हो गयी.
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के पास उनके रेलमंत्रित्व काल में इतनी अकूत संपत्ति कहां से आ गयी. लालू प्रसाद को यह भी खुलासा करना चाहिए कि उनकी बेटी मीसा भारती की बंद पड़ी कंपनी के 10 रुपये के शेयर को 100 रुपये में 8 हजार करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुरेंद्र जैन व वीरेंद्र जैन ने क्यों खरीदी. अब तक उजागर हुए अपनी बेनामी संपत्ति के बारे में लालू प्रसाद चुप्पी क्यों साध लिए. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद अब तक यह भी नहीं बता पाये हैं कि तेजस्वी यादव में ऐसी कौन सी खासियत है कि प्रेमचंद गुप्ता ने पटना में उन्हें 200 करोड़ की जमीन दे दी जिस पर आज 750 करोड़ की लागत से बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है.
शराब कारोबारी ओम प्रकाश कत्याल और अशोक कुमार बंथिया ने अपनी करोड़ों की जमीन और पूरी कंपनी लालू यादव के परिवार को क्यों सौंप दी. रघुनाथ झा और कांति सिंह ने अपनी कीमती जमीन और मकान लालू प्रसाद के बेटों को ही क्यों दान किया. मोदी ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने एक बार ठीक ही कहा था कि अगर लालू प्रसाद प्रधानमंत्री बन गए तो देश को बेच देंगे. लालू प्रसाद भाजपा के खिलाफ रैली की तैयारी कर रहे हैं, मगर उस दौरान वे जेल में रहेंगे या बाहर यह कौन जानता है.
लालू जी नहीं बल्कि मोदी का परिवार होगा जेल में : राजद
राजद प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी अब पूरी तरह डिरेल्ड हो चुके हैं. अब उनका बड़बोलापन देखिये कि उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की रैली तक लालू प्रसाद जेल में रहेंगे या बाहर. छोटे मोदी जी आप लालू जी की चिंता छोड़ दीजिए. आप अपना और अपने परिवार की चिंता कीजिये. आपके लोगों ने जितनी बेनामी संपत्ति बनायी है कि मुझे तो लगता है कि आप और आपके परिवार के लोग ही जल्द जेल में दिखेंगे.राजद प्रवक्ता ने कहा कि लगता है सूमो अब अपने को कोर्ट से भी ऊपर समझने लगे हैं. लालू जी का मामला न्यायालय में है और हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा. लेकिन सुशील मोदी आपकी पार्टी लालू प्रसाद के नाम से ही घबराती है. महागठबंधन बनाकर बिहार से तो भाजपा को खदेड़ दिया गया. अब राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. 27 अगस्त को गांधी मैदान में जोरदार रैली होगी और धर्मनिरपेक्ष दलों को एकमंच पर लाकर देश को भाजपा से मुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें