Advertisement
एनएमसीएच से निकाला, अगले साल पीएमसीएच में दाखिला
गड़बड़झाला : 2014 में एनएमसीएच में नामांकन के दौरान अनिमेष कुमार को पकड़ा गया था पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) के माध्यम से हुई मेडिकल काउंसेलिंग में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. छात्र अमरेश कुमार के पीएमसीएच में फर्जी नामांकन की खबर के बाद अब एक और छात्र अनिमेष कुमार […]
गड़बड़झाला : 2014 में एनएमसीएच में नामांकन के दौरान अनिमेष कुमार को पकड़ा गया था
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) के माध्यम से हुई मेडिकल काउंसेलिंग में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. छात्र अमरेश कुमार के पीएमसीएच में फर्जी नामांकन की खबर के बाद अब एक और छात्र अनिमेष कुमार के गलत नामांकन का पता लगा है.
अनिमेष कुमार को वर्ष 2014 में एनएमसीएच प्रशासन ने फर्जी गिरी करने के आरोप में दाखिला नहीं दिया था. लेकिन, इस छात्र ने बीसीइसीइ की तमाम चेकिंग व्यवस्था को तोड़ते हुए अगले ही साल फिर जालसाजी कर पीएमसीएच में दाखिला ले लिया.
अनिमेष कुमार ने दोनों साल फोटोग्राफ व हस्ताक्षर बदल कर बीसीइसीइ की ओर से आयोजित मेडिकल की परीक्षा दी और काउंसेलिंग में भी पास हो गया. वर्ष 2014 में बीसीइसीइ ने एनएमसीएच में एमबीबीएस में नामांकन के लिए सीट एलॉट कर दिया. लेकिन, नामांकन के समय कॉलेज प्रशासन ने उसे पकड़ लिया और नामांकन को रद्द कर दिया.
इसकी सूचना भी बीसीइसीइ को दी गयी. बावजूद वर्ष 2015 में अनिमेष फिर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर बदल कर बीसीइसीइ की परीक्षा में शामिल हुआ, परीक्षा दी और काउंसेलिंग में भी पास कर गया. इसके बाद अनिमेष को पीएमसीएच में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिल गया.
अनिमेष कुमार ने दोनों ही परीक्षा में अपने हस्ताक्षर को पूरा बदल दिया. अनिमेष कुमार का सही हस्ताक्षर कौन सा है यह जांच का विषय हो सकता है. क्योंकि, परीक्षा फाॅर्म में अंगरेजी और हिंदी दोनों हस्ताक्षर में बदलाव है. 2014 के एडमिट कार्ड पर जो फोटो है, उस पर अनिमेष कुमार ने हाथ से हस्ताक्षर किया है. लेकिन, 2015 में एडमिट कार्ड के फोटो पर कंप्यूटराइज हस्ताक्षर दिया है. इसके अलावा अभ्यर्थी के हस्ताक्षर वाले कॉलम में दोनों पर ही अलग-अलग हस्ताक्षर है.
अभिभावक, पता व जन्मतिथि एक
बड़ी बात यह है कि अनिमेष दो साल बीसीइसीइ की परीक्षा में एक ही जन्मतिथि, अभिभावक का नाम आैर एक ही एड्रेस पर परीक्षा में शामिल हुआ और इसे बीसीइसीइ पकड़ नहीं पायी. कबीर नगर, कसबा, पूर्णिया का रहनेवाला अनिमेष कुमार के दोनों ही एडमिट कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर छोड़ कर सारी जानकारी एक जैसी है. जन्मतिथि 31 जनवरी, 1988, माथा पर तिल, पिता का नाम अनिल कुमार, केटेगरी इबीसी, ये सारी जानकारियां दोनों ही एडमिट कार्ड पर एक जैसी है.
हमारी जानकारी में यह छात्र अभी नहीं है. ऐसे कोई भी छात्र नहीं बख्शे जायेंगे, जो गलत तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश बीसीइसीइ के माध्यम से लिये हैं. ऐसे छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी होगी.
दया निधान पांडेय, परीक्षा नियंत्रक, बीसीइसीइ
उठ रहे सवाल
एडमिट कार्ड जारी करने से पहले बीसीइसीइ ने जांच क्यों नहीं की
क्या जानबूझ कर अनिमेष को परीक्षा देने की अनुमति तो नहीं दी गयी
ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी की जांच में अनिमेष को बीसीइसीइ क्यों नहीं पकड़ पायी
काउंसेलिंग में फोटो और हस्ताक्षर के मिलान होते हैं, तो अनिमेष कुमार इस मिलान से कैसे बच गया
बीसीइसीइ ने अनिमेष के पकड़े जाने के बाद कुछ कार्रवाई क्याें नहीं की
एनएमसीएच ने अनिमेष कुमार को पकड़ लिया, लेकिन बीसीइसीइ से कहां पर चूक हो गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement